Ainnews1.com । पटना में बुधवार को 15 साल की लड़की को गोली मार दी गई। घटना का CCTV फुटेज अब सामने आ चुका है । वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक छात्रा को पीछे से गोली मार रहा है और फिर वहा से भाग जाता है । वारदात से पहले वो छात्रा का पीछा करता है। जैसे ही लड़की गली में जाने के लिए मुड़ती है वह झोले में रखी पिस्टल निकालता है और गोली मार देता है । फिर वह युवक वहा से फरार हो जाता है ।
यह घटना पटना के सिपारा इलाके की है । बुधवार की सुबह 15 साल की काजल कुमारी को गोली मार दी गई। पूरी वारदात वहां पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। सामने आए 33 सेकेंड के फुटेज को देखने पर यह पता चलता है कि सुबह में 7 बजकर 36 मिनट पर काजल को पीछे से गोली मारी गई ।
झोले में लेकर आया था पिस्टल
काजल क्लास 9th की स्टूडेंट है । वो एक प्राइवेट कोचिंग क्लास से वापस अपने घर पैदल जा रही थी। उसने कंधे पर एक बैग टांगा हुआ था । कोचिंग से करीब 200 मीटर की दूरी पर मेन रोड से जब वो गली की तरफ मुड़ती है , कॉर्नर पर उससे पहले एक युवक दिखाई देता है । वह युवक काजल के गली में मुड़ते ही थैले से पिस्टल निकलता है और काजल को गोली मार देता है । काजल बहुत ही गंभीर हालत मैं है । आपको क्या लगता है ऐसे अपराधियों के साथ क्या करना चाइए ?