पति का जुल्म, गर्भपात, जेठ की गंदी नजर, दो साल की शादी में सहा हर सितम !

0
372

पति का जुल्म, गर्भपात, जेठ की गंदी नजर, दो साल की शादी में सहा हर सितम !

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक बेहद दिल दुखाने वाली खबर आ रही है. देश हमारा दिन पर दिन विकास कर रहा है शिक्षित हो रहा है लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे है जो शिक्षित होकर भी अशिक्षित जैसा काम करते है। दहेज लेना हमारे  देश पाप है लेकिन बहुत से लोग ऐसे है जो दहेज के चक्कर में बेटियों को मार रहे है। जी हां एक ऐसा ही मामला गाजियाबाद से आ रही है जहां पर शरबी पति ने अपनी पत्नी के साथ रोजाना अत्याचार करता है और उसकी लड़के की मा और उसकी बहन भी रोजाना अत्याचार करते थे इसके साथ ही जेठ नें पूरी तरह से अपनी हर मर्यादा को लांघ दिया। बता दे कि गाजियाबाद जिले के कविनगर के महेंद्र एंक्लेव से आ रही है इसमें महेंद्र एंक्लेव निवासी विवाहित ने अपने ससुरालियों पर दहेज की मांग के लिए उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। आरोप ये भी है कि सुसरालियों ने मांग पूरी नहीं करने पर उन्हें जबरन दवाई खिलाकर गर्भपात करा दिया। इस मामले में महिला ने पति समेत पांच लोगों खिलाफ कविनगर थाने में केस दर्ज कराया है।

महिला नें पुलिस को दी जानकारी

आपको बता दे कि महिला का कहना है कि जू 2021 में मेरी शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही पति शराब पीकर उसके साथ मार पीट करने लगा और सासं और ननद दहेज के लिए परेशान करने लगे साथ ही महिला ने बताया कि दिसंबर में गर्भवती होने का पता चला तो सभी घरवालों ने मिलकर जबरन उसे दवाई खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। कुछ दिन के बाद जब वह घर पर अकेली थी तो जेठ ने अपने कुछ साथियों के साथ उसके कमरे में आकर के उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। इस मामले में कविनगर के एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना था कि मामले में जांच की जा रही है और जल्द ही अरोपी को जेल में डाल दिया जाऐगा और फिलहाल अभी अरोपी फरार है लेकिन जल्द ही आरोपी हमारे हाथों में होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here