Ainnews1: लखनऊ में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया लखनऊ की रहने वाली साधना सिंह की मात्र इतनी गलती थी उसने अपने बेटे की पब्जी गेम जो मोबाइल में उसका 16 साल का बेटा लगातार खेलता रहता था जिससे साधना सिंह चिंतित थी और उन्होंने अपने बेटे को समझाया कि बेटा गेम को इतना नहीं खेलते के उसकी लत लग जाए किसी भी चीज की लत लगाना बुरी बात है लेकिन 16 साल के उसके बेटे को पब्जी खेल की बुरी लत लग चुकी थी मां के बार-बार मना करने से बेटा गुस्से में आ गया और 5 जून रविवार के दिन बेटे ने अपनी मां की ही कर दी हत्या मार दी गोली अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से उसने अपनी मां को सोते हुए मार दी गोली मृतक के पति आर्मी में है उनकी गन घर पर रखी थी मां की हत्या के बाद अपने दोस्तों के साथ उसने पार्टी भी की और रविवार से लेकर मंगलवार तक मां की लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की लेकिन उसके पिता जो पश्चिम बंगाल में पोस्टेड हैं उनके बार-बार फोन करने पर भी वह फोन नहीं उठा रहा था उसके पिता ने किसी रिश्तेदार को फोन करके जानकारी लेने की कोशिश की रिश्तेदार के घर पहुंचे तो घर से बदबू आ रही थी उन्होंने पुलिस को कॉल किया पुलिस के आने के बाद मृतक की 10 साल की बेटी ने सारा राज पुलिस के सामने खोल दिया उसके बाद पूछताछ में लड़के ने बताया के घर में एक बार ₹10000 चोरी हुए तो मां ने मुझे पीटा और मुझे पब्जी खेलने से भी रोकती रहती थी घर में कुछ भी गलत होता था तो मां मुझे ही डांटते थी इसलिए गुस्से में आकर मैंने यह काम कर दिया दोषी को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस कार्रवाई जारी है