Ainnews1.Com :-रविवार क़ो , 10 जुलाई ईद-उल-अज़हा के मौके पर देश के तमाम दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को मुबारकबाद दी है । बता दें कि धुल हिज्जा का इस्लामी कैलेंडर महीना, हीं साल का अंतिम महीना माना जाता है। इसके दसवें दिन हीं बकरीद मनाई जाती है। इस मौके दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने एक ट्वीट के चलते लोगों ने उन्हें आड़े हाथ लें लिया ।हुआ यु के उन्होंने सुबह 7 बजकर 52 मिनट पर एक ट्वीट किया , “सभी देशवासियों को ईद-उल-अज़हा की दिली मुबारक़बाद। आप सभी स्वस्थ रहें, खुश रहें और ये तेत्योहार आप सभी के जीवन में ख़ूब तरक़्क़ी लेकर आए।”और उसके बाद इस ट्वीट के लगभग दो घंटे बाद 9 बजकर 44 मिनट पर उन्होंने देशवासियों को देवशयनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं भी ट्विट के माध्यम से दी। उन्होंने लिखा, “आप सभी को देवशयनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएँ। श्री हरि भगवान विष्णु जी की कृपा आप सभी पर सदा बनी रहे।” इस ट्वीट पर एक यूजर हार्दिक(@Humor_Silly) ने उन्हें आड़े हाथ लेते हुऐ लिखा , “हिंदू दो घंटे बाद याद आ रहे हैं?”यूजर के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए करन शाह ने लिखा, “गुजरात और हिमाचल के चुनाव नहीं होते तो वो भी एकादशी पर याद आ जाये ये कैसे हो सकता है।”
प्रकाश ने लिखा, “ईद की बधाई 2 घंटे पहले दी, ये हमारा हिन्दू एकादशी अब याद आया, वाह साहेब वाह।” देवशयनी एकादशी की शुभकामनाएं लिखने को लेकर एक यूजर ने अरविंद केजरीवाल को लिखा, “क्या बात है..? तबियत तो ठीक है आपकी..?”बकरीद के मौके पर देश के अन्य दिग्गज हस्तियों ने भी मुबारकबाद दी है।