पहले मतांरण फिर बच्चे, अब बोला तीन तलाक, चांद मोहम्मद ने पूनम को बनाया निंशा
झूठ और फरेब पर रखी दांपत्य जीवन की नींव 12 वर्ष बाद बिखर गई है। गैर संप्रदाय के युवक से प्रेम करना एक महिला के लिए दोजख बन गया है। चार मासूमों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची दिल्ली एक महिला ने पति पर गंभीर आरोप लगाए ।
एसपी सिटी ने मामले की जांच सीओ डिबाई को सौंप दी है।
चार मासूमों के साथ एसएसपी आफिस पहुंची महिला
गाजियाबाद के इस्लामनगर क्षेत्र से (31) पूनम उर्फ निशां अपने चार मासूमों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची। उसने बताया कि आहार क्षेत्र का चांद मोहम्मद गाजियाबाद में आटो रिक्शा चलाता है। चांद मोहम्मद ने गाजियाबाद स्थित एक धार्मिक स्थल पर उसका मतांतरण कर उसे पूनम से निशां बनाया गया और निकाह कर लिया। स्वजन ने विरोध किया तो चांद उसे लेकर दिल्ली के शाहीन बाग स्थित एक किराए के मकान रखा। उसके चार बच्चे हुए।
रिश्तेदार की नाबालिग बेटी से प्रेम संबंध
12 वर्षों तक चांद मोहम्मद उसके साथ रहा। पीड़िता ने बताया कि चांद मोहम्मद ने आहार क्षेत्र की अपनी एक रिश्तेदार की नाबालिग बेटी से प्रेम संबंध हैं। दोनों को किशोरी के स्वजन ने रंगेहाथ दबोच लिया और चांद मोहम्मद के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में आहार थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया। पीड़िता का आरोप है कि अब नाबालिग के स्वजन चांद मौहम्मद से अपनी बेटी का निकाह कराने को तैयार हो गए हैं। आरोप है कि चांद मौहम्मद ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया है और वह नाबालिग से निकाह की तैयारियों में जुटा है।
कचरे से भरे नाले मानसून में बढ़ाएंगे दिल्लीवासियों की परेशानी