पाकिस्तान में हुआ बड़ा हारसा, 30 लोगो की हुई मौत अधिकतर लोग हुऐ घायल !

0
472
पाकिस्तान में हुआ बड़ा हारसा, 30 लोगो की हुई मौत अधिकतर लोग हुऐ घायल !

पाकिस्तान में रविवार को बहुत बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। इस हादसे में 30 से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है और अधिकतम लोग इस हादसे में घायल हो गये है और पाकिस्तान में इस हादसे  के बाद मातम का लहर नजर आ रहा है   आपको बता दे कि रविवार को सिंध प्रांत के नवाबशाह शहर के पास हजारा एक्सप्रेस ट्रेन की 10 बोगियां पटरी से उतर गई थीं।

पटरी से ट्रेन उतरने के साथ ही उसी समय 15 लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी। घायल 72 यात्रियों घायल हो गये। अब मरे वालो की आकंड़ा 30 हो चुकी है और घायल यात्रियों को हलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मीडिया के मुताबिक बता दे कि पाकिस्तान के  नवाबशाह के सरहरी रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है यह ट्रेन कराची से रावलपिंडी जा रही थी। पाकिस्तान में हुऐ हादसे में सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने अपने गृह जिला नवाबशाह के बेनजीराबाद के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मीडिया से बातचीत में 30 लोगों के मरने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर घायलों को कराची ले जाया जा सकता है। इसी हादसे में पाकिस्तान के अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रियाज अहमद उमरानी ने  कहा कि अस्पताल में 30 शव लाए गए हैं। इनमें से 21 को उनके वारिसों को सौंप दिया गया है।  और अभी नौ अस्पताल में हैं। और 72 लोग घायल है जिनका उपचार चल रहा है। साथ ही इस हादसे को देखते हुए पाकिस्तान रेलवे अधिकारियों ने कहा कि सिंध के आंतरिक जिलों से ट्रेनों का संचालन निलंबित कर दिया गया है, परिचालन बहाल करने में 18 घंटे तक का समय लग सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि पटरियों से बोगियों को हटाने में समय लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here