पारा चढ़ते ही एसी-फ्रिज की बिक्री ने फिर जोर पकड़ा, बीते 1 हफ्ते से कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री में भी उछाल!

0
290

पारा चढ़ते ही एसी-फ्रिज की बिक्री बढ़ी

15-20% ज्यादा बिक्री का अनुमान

1 हफ्ते से कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री में भी उछाल

AIN NEWS 1: मार्च में जैसे ही समय से पहले गर्मी बढ़नी शुरु हुई थी तो एसी और फ्रिज की बिक्री में तेजी का आलम शुरु हो गया था. लेकिन इसके बाद मार्च के आखिरी 15 दिनों में मौसम ने ऐसी करवट बदली की लोगों को घर के पंखे तक बंद करने पड़े थे. अब एक बार फिर से मौसम सामान्य हो गया है और तापमान बढ़ने लगा है. बीते 1 हफ्ते में एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर समेत गर्मी भगाने के तमाम उपकरणों की डिमांड भी खूब बढ़ी है. खासकर देश के उत्तरी राज्यों में तो एसी-फ्रिज की मांग में जोरदार उछाल आया है.

एसी के बाद फ्रिज की मांग बढ़ी

मार्च में गर्मी बढ़ने के बाद एयर कंडीशनर की मांग में ज्यादा तेजी आई थी. लेकिन अब रेफ्रिजरेटर की मांग भी बढ़ने लगी है. रेफ्रिजरेटर की मांग में तेजी बीते 1 हफ्ते से ही देखी जा रही है. एक हफ्ते पहले तक फ्रिज के खरीदार बाजार में काफी कम संख्या में मौजूद थे. लेकिन अब पिछले 7 दिनों के दौरान इस ट्रेंड में बदलाव आया है और लोग जमकर फ्रिज खरीद रहे हैं.

कितनी बढ़ी एसी-फ्रिज की बिक्री?

नए और इनोवेटिव प्रॉडक्ट्स की वजह से कंपनियों के रेफ्रिजरेटर्स की डिमांड में अलग अलग तरह से बढ़ोतरी हुई है लेकिन कुल मिलाकर फ्रिज की डिमांड में 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. जबकि एयर कंडीशनर के मामले में ये बढ़ोतरी 20-30 फीसदी है. अगर बिक्री में हुई बढ़ोतरी के ट्रेंड को अप्रैल में तापमान बढ़ने के साथ जोड़कर देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों में ये बढ़ोतरी अप्रैल की शुरुआत के मुकाबले दोगुनी है. वहीं फ्रिज की बिक्री में भी एक तिहाई इजाफा हुआ है.

बिक्री में इस बार कितनी बढ़ोतरी का अनुमान?

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन यानी CEAMA का अनुमान है कि इस बार की गर्मियों में एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर की बिक्री 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। CEAMA के मुताबिक पिछली बार की तरह इस बार की गर्मियों में भी एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर की बिक्री बढ़ने का अनुमान है. लेकिन अप्रैल में बिक्री का स्तर पिछले साल के अप्रैल के बराबर रहने का अनुमान है. इसकी वजह है कि इस बार अप्रैल का आगाज बरसात के साथ हुआ था जिसकी वजह से बिक्री पर दबाव बना रहा. लेकिन अगले महीने से बिक्री में ग्रोथ दर्ज की जा सकती है जिससे मई में एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर की बिक्री में 7 से 8 फीसदी का इजाफा हो सकता है. लेकिन इन आंकड़ों के खरा उतरने में तापमान का बड़ा रोल रहने का अनुमान है.

क्या हैं कंपनियों के अनुमान?

मार्च में भी एसी-फ्रिज की बिक्री में इस बार गर्मियों के लिए 15 से 20 परसेंट की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया था. बीच में हुई बारिश के बाद इन अनुमानों के गलत साबित होने का खतरा बढ़ गया था. लेकिन तापामान में तेजी आते ही फिर से उसी अनुमान के साथ ग्रोथ करने का कंपनियों को भरोसा है. गोदरेज एप्लायंसेज को एसी की बिक्री में 2 गुना से ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद है. एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, एयर कूलर और डीप फ्रीजर जैसे कूलिंग उपकरणों की पूरी श्रंखला से पिछले साल के मुकाबले इस गर्मी में 40 फीसदी की तेजी का टारगेट है. ब्लू स्टार ने पिछले साल से 20 से 25 फीसदी ज्यादा इन्वेंट्री रखने की योजना बनाई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here