पिज़्ज़ा वर्ल्ड कैफे का श्रीमहंत नारायण गिरी जी द्वारा रिबन काटकर किया शुभारंभ !

सनातन धर्म के रीति रिवाज की भांति हरि कीर्तन कर पिज़्ज़ा वर्ल्ड का हुआ शुभारंभ/ श्री महंत नारायण गिरी

0
351

पिज़्ज़ा वर्ल्ड कैफे का श्रीमहंत नारायण गिरी जी द्वारा रिबन काटकर किया शुभारंभ !

गाजियाबाद /संजय नगर गार्डन एनक्लेव फ्री होल्ड स्थित पीज़ा वर्ल्ड का श्री हरि कीर्तन कर व रिबन काटकर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महंत नारायण गिरी श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्री पंचदसनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता व संत महामंडल के संत समाज के दिल्ली एनसीआर अध्यक्ष ने पिज़्ज़ा वर्ल्ड कैफे का रिबन काटकर शुभारंभ किया ।

महंत श्री नारायण गिरी जी ने कहा की सनातन धर्म व हिंदू पद्धति को ध्यान में रखते हुए श्री हरि कीर्तन कर  प्रतिष्ठान  का शुभारंभ किया गया। उन्होंने प्रतिष्ठान के ओनर पंकज शर्मा को बहुत-बहुत आशीर्वाद दिया । कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि के रूप में गाजियाबाद सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह का भी आगमन हुआ उन्होंने कहा की जैसे गार्डन एनक्लेव में आसपास 2 किलोमीटर तक कोई भी इस तरह का प्रतिष्ठान नहीं है आसपास के लोगों को अच्छी सुविधा व अच्छा प्रतिष्ठान में लोगों को व्यंजन अच्छा प्राप्त हो उन्होंने भी अपनी  तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। वहीं पर उपस्थित पंडित राकेश शर्मा राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राष्ट्रीय व्यापार मंडल, गौरव गर्ग वरिष्ठ भाजपा नेता, पत्रकार अपूर्वा  चौधरी, मनोज प्रजापति, निशांत शर्मा, विक्की बागड़ी, योगेश सिंह, सनी मलिक, नवीन जी, समर राणा, केपी सिंह, नरेश राजपूत, सुधीर रस्तोगी, नीरज शर्मा, शीतल शर्मा, आकाश चौधरी, गणेश पांडे वह अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here