(पिता थानेदार तो डर काहे का)500 की गड्डीयो से खेलते दिखे थानेदार के बच्चे, इतने रुपये देख SP भी हैरान, SHO लाइन हाजिर!

0
1460

AIN NEWS 1 उन्नाव : आपकों जान कर काफ़ी हैरानी होगी के सोशल मीडिया पर एक फोटो काफ़ी जमकर वायरल हो रहा है. इस फोटो में दो बच्चे 500-500 रूपये की कुल 27 गड्डियों के साथ एक बिस्तर पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इसमें यह बच्चे लाखों रुपये की नोटों की गड्डियों से ही खेलते दिख रहे हैं. ये पूरी राशि करीब 14 लाख रुपये बताई जा रहे ही. जैसे ही यह फोटो वायरल हुई तो यह मामला यूपी के उन्नाव का निकला और ये दोनो बच्चे थानेदार के निकले जिसके बाद से पुलिस महकमे में काफ़ी ज्यादा हड़कंप मचा. इस पूरे मामले में उन्नाव एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने फौरी तौर पर अपनी कार्रवाई की.एसपी ने थानाध्यक्ष बेहटा मुजावर रमेश चंद्र को अभी लाइन हाजिर कर दिया और इस पूरे मामले की जांच सीओ बांगरमऊ को सौंपी दी है. दरअसल उन्नाव में ही गुरुवार को एका एक सोशल मीडिया पर फोटो काफ़ी ज्यादा वायरल होने लगा. इस वायरल फोटो में दो बच्चे बेड पर पांच-पांच सौ के नोटों की दर्जनों गड्डियों से ही खेलते दिख रहे हैं. इन बच्चों के साथ पूरा परिवार भी है. पैसों के साथ बच्चों की फोटो वायरल होने से पूरे पुलिस महकमे में ही हड़कम्प मचा है.यह वायरल फोटो जैसे ही उन्नाव एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा के संज्ञान में पहुंचा तो एक साथ इतने रुपये देख उनके भी होश उड़ गए. उन्होंने इस मामले की जांच कराई तो पता चला कि फोटो जनपद के बेहटा मुजावर थाना में प्रभारी रमेशचंद्र साहनी के बच्चों की ही है. तत्काल प्रभाव से एसपी ने थानाध्यक्ष बेहटा मुजावर रमेश चंद्र को लाइन हाजिर भी कर दिया और इस पूरे मामले की जांच बांगरमऊ क्षेत्र अधिकारी पंकज सिंह को दी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कोई कार्रवाई तय होगी.

1000019189_5502ab0e95e25f3950058597fde91065-11_5_2023, 7_33_27 pm

 

सीओ बांगरमऊ पंकज सिंह ने इस मामले में बताया कि आज सोशल मीडिया पर थानाध्यक्ष बेहटा मुजावर के बच्चे और उनकी पत्नी की एक फोटो नोटों के बंडल के साथ मे वायरल हो रही है. इस फोटो का तत्काल संज्ञान लेते हुए इन थानाध्यक्ष बेटा मुजावर को लाइन हाजिर कर दिया गया है. और अब इस संपूर्ण प्रकरण की जांच मेरे द्वारा की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here