पीएम के सभास्थल के पास आवासीय इमारतों को पुलिस कर रही है चिन्हित।

0
599

बता दे कि जल्द ही पीएम मोदी साहिबाबाद में रेपिडएक्स ट्रेन का उद्घाटन करने आने वाले है उसके लिए तैयारी जोरों शोरो से चल रही है वही आपको बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा और रैपिडेक्स ट्रेन के उद्घाटन से पहले वसुंधरा और आसपास के जितने भी इलाके हैं उनमें लोगों के प्रवेश पर पुलिस का खास ध्यान होगा वही पुलिस प्रशासन ने सभास्थल के चारों तरफ निर्माणधीन और आवासीय  इमारतों के 150 खाली फ्लैट चिन्हित किए हैं वही आपको बता दे एक-दो दिन में ताला लगाकर जनसभा समाप्त होने तक पुलिस इन्हें अपने कब्जे में रखेगी वहीं आवासीय  फ्लैट के 800 परिवार, दुकानदार, शोरूम, संचालक, शिक्षण संस्थान व अन्य लोगों को नोटिस देकर जनसभा के दौरान बालकनी, छत या बाहर खड़े नहीं होने की हिदायत दी गई है साथ ही जिस समय नरेंद्र मोदी  जनसभा स्थल पर आएंगे उस समय कोई भी लोग अपने बालकुनी ,छत पर या सड़क पर खड़ा हुआ नहीं मिलेगा वही आपको बता दे 18 से ज्यादा एसपीजी के कब्जे में मंच और जनसभा स्थल हो जाएगा प्रधानमंत्री के लिए दो लाख 40 हजार स्क्वायर मीटर क्षेत्रफल में जनसभा स्थल तैयार हो रहा है वही बता दे सभास्थल के सामने निर्माणधीन इमारते मे कुल 12 फ्लैट में परिवार रहते हैं जबकि 134 फ्लैट खाली है अगर वसुंधरा की बात करें तो वसुंधरा सेक्टर 10 में भी 16 से अधिक फ्लैट बंद है इंदिरापुरम पुलिस ने इन सभी कार्य को तैयार किया है साथ ही जनसभा स्थल और उसके आसपास पूर्व में बनी कम से कम 400 झुग्गी है जिसमें लोग रहते हैं और उनको हटा दिया गया है पुलिस खाली फ्लैट को अपने कब्जे में ले लिया है  साथ ही बता  झुग्गियों में लोगों को दोबारा स्थापित नहीं होने दिए जाने पर कार्रवाई कर रही है इसके अलावा लोगों को हिदायत दी गई है कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम में पहले यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या बाहरी लोग आकर रहते हैं तो उसकी सूचना तत्काल दी जाए इस तरह पुलिस के रिकॉर्ड में करीब 2000 लोग हैं और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकना है ताकि पीएम मोदी के स्वागत मं किसी भी तरह की कोई छुट ना हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here