Ainnews1.com । भारत के समुद्री इतिहास में अब तक के सबसे बड़े और जटिल युद्धपोत आईएनएस विक्रांत को पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय नौसेना में किया शामिल। नौसेना ने बताया कि युद्धपोत दो फुटबॉल मैदानों जितना विशाल है और 18 मंजिल की लंबाई है। विमानवाहक पोत का हैंगर दो ओलंपिक के आकार के पूल जितना बड़ा है।