AIN NEWS 1: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है. जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया, जबकि एक सीआरपीएफ के जवान को चोटे आई है ।जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए यह भी बताया है कि रविवार को पुलवामा के पिंगलाना में CRPF के जवानों और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर आतंकियों ने की थी फायरिंग . सुरक्षाबल ने इलाके की घेराबंदी भी कर ली है. आतंकियों की तलाश भी की जा रही है.बता दें कि जम्मू-कश्मीर में रविवार को ये दूसरा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले से कुछ घंटे पहले ही शोपियां में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ भी हुई थी. जिसमें कि एक आतंकी को ढेर भी किया गया था. शोपियां के बसकुचान में ये मुठभेड़ हुई थी और मारे भी गए थे।आतंकी की पहचान नौपोरा बसकुचान के रहने वाले नसीर अहमद भट्ट के नाम के रूप में हुई है, जो कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था. जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजीपी ने यह बताया है कि मारे गए लश्कर के आतंकी से गोला-बारूद, पिस्तौल, एके राइफल समेत कई हथियार भी बरामद हुए हैं. वह और भी कई आतंकवादी अपराधों में शामिल था। और हाल ही में एक मुठभेड़ से बच निकला था.
उमर अब्दुल्ला ने भी किया था ट्वीट
आतंकी हमले को लेकर उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए ये भी लिखा, “इस हमले की निंदा करते हुए मैं जम्मू-कश्मीर पुलिसकर्मियों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना भेजता हूं, जिन्होंने आज कर्तव्य के दौरान अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. मैं CRPF के घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी करता हूं.”30 सितंबर को 2 आतंकी भी मारे गए थे।
Terrorists fired upon joint party of CRPF & Police at Pinglana, Pulwama. In this terror attack, one Police personnel got martyred & one CRPF personnel got injured. Reinforcement sent. Area being cordoned: Jammu and Kashmir Police
— ANI (@ANI) October 2, 2022
इससे पहले 30 सितंबर को बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में दो आतंकी भी मारे गए थे. कश्मीर जोन के ADGP विजय कुमार ने यह भी बताया था कि दोनों स्थानीय आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे. इसके अलावा शोपियां में भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया था, लेकिन आतंकी वहा से भाग निकले थे.