Ainnews1.com:- ईटावा थाना कोतवाली क्षेत्र के गाड़ीपुरा में एक ज्वेलर्स की दुकान पर दरोगा जी की तब पोल खुल गई जब वे नकली चेन लेकर पहुंच गए.दारोगा जी ने दुकानदार पर धौंस जमाया और चेन बेचने की कोशिश की दुकानदार ने पुलिस को फोन कर दिया. इधर दारोगा के यूनीफॉर्म में ठग को भनक लगी तो वह भागने की कोशिश करने लगा.
उनकी स्टाइल और नकली चेन बेचने की कोशिश से दुकानदार को आशंका हो गई.पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ीपुरा चौराहे से पकड़ लिया.आरोपी के पास से वर्दी, मोनोग्राम, बिल्ला, बेल्ट, लाल जूते, खाकी मोजे, एक आई कार्ड, दो चेन, एक तमंचा, दो कारतूस बरामद हुई है.
फर्जी दरोगा विपिन यादव ने बताया कि वो ज्वैलर्स के पास जाकर आर्टिफिशियल चेन को असली सोने की चेन से बदल लेता है.वर्दी का रौब दिखाकर वाहनों की चेकिंग करके अवैध वसूली भी करता है.आरोपी पर पहले से कई मामले दर्ज हैं.आरोपी विपिन यादव है ग्राम मिल्किया थाना चौबिया का रहने वाला है.आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ जारी है.