पुलिस ने मारा छापा तो जांच मे पाया, शादी से पहले ही पहुंच गए होटल के बंद कमरे में।

आगरा कानपुर हाईवे पर गुरुवार को अजीबाेगरीब स्थिति उस समय पैदा हो गयी। जब पुलिस को देह व्यापार की सूचना मिली थी, छापा मारा तो होटल के बंद कमराें...

0
392

AIN NEWS 1: आगरा कानपुर हाईवे पर गुरुवार को अजीबाेगरीब स्थिति उस समय पैदा हो गयी। जब पुलिस को देह व्यापार की सूचना मिली थी, छापा मारा तो होटल के बंद कमराें में दो जोड़े भी मिले। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला दोनाें ही जोड़े शादी से पहले एक दूसरे को मिलने के लिए आए थे। इनमें से एक विधवा है, जो पुर्नविवाह करने जा रही है। पुलिस ने दोनाें ही जोड़ाें को परिजनाें को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया।एत्मादपुर नगरपालिका की निकट कुबेरपुर पर स्थित होटल में दो जोड़े पुलिस की छापामार कार्रवाई में ही पकड़े गए। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर नसीहत देकर फिलहाल छोड़ दिया। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि हाईवे पर संचालित होटल स्टार में युवक और युवती मौजूद हैं। पुलिस ने इस पर छापा मारा तो अलग-अलग कमरों में युवक और युवतियां मिले। पुलिस दोनों जोड़ों को पुलिस थाने लेकर आई।

इनके रिश्ते हो चुके थे तय

 

पूछताछ में मालूम हुआ कि थाना पचोखरा क्षेत्र के युवक-युवती मंगेतर हैं। वहीं दूसरी मथुरा की रहने वाली विधवा है। उसका कुबेरपुर निवासी नाई का कार्य करने वाले एक युवक से रिश्ता भी होने वाला है। पुलिस ने दोनों के परिजनों को भी वही बुला लिया और फिर नसीहत देकर उनको छोड़ दिया। प्रशिक्षु पीपीएस सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि दोनों जोड़े रिलेशनशिप में थे। वैश्यावृत्ति जैसा मामला इसमें नहीं मिला। इसलिए दोनों जोड़ों को नसीहत देकर और परिवारीजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया है।

बता दें अय्याशी के अड्डे बने हैं हाईवे के होटल

 

एत्मादपुर क्षेत्र में हाईवे पर स्थित होटल एक अय्याशी के अड्डे बने हुए हैं। क्षेत्र में कुबेरपुर चौराहा के निकट इन होटलों में घंटों के हिसाब से कमरे किराए पर दिए जाते हैं। यहां दिन रात कई जोड़ों के रूप में बाइक सवार आते जाते रहते हैं। कुछ महीने पूर्व भी इन होटलों में कार्रवाई की गई थी। उसके कुछ दिनों बाद फिर से यह होटल नाम बदलकर शुरू हो गए हैं और पुरानी सभी गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here