पूर्व विधायक के बेटे ने किया महिला का अपहरण, मां ने लगाई न्याय की गुहार !

0
618

Table of Contents

पूर्व विधायक के बेटे ने किया महिला का अपहरण, मां ने लगाई न्याय की गुहार !
मगंलवार की शाम को पूर्व विधायक के बेटे और उसके कुछ दोस्तो ने एक महिला का अपहरण किया है
आपको बता दे कि दुद्धी के स्थानीय कोतवाली में मंगलवार की शाम पूर्व विधायक हरिराम चेरो और उनके दो पुत्रों समेत पांच के खिलाफ महिला ने मुकदमा दर्ज कराया । बता जा रहा है कि पूर्व विधायक के पुत्र और उसके दोनों दोस्तो ने मिलकर उसकी शादीशुदा बेटी को जबरदस्ती उठाकर ले गए। और जब उस युवती की मां ने पूर्व विधायक को फोन  किया तो विधायक फोन पर महिला को धमकी दे रहे है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
क्या है पूरा मामला
दुद्धी गांव निवासी महिला ने पुलिस स्टेशन जाकर पुलिस को सारी जानकारी दी महिला ने बताया कि एक जुलाई को उसकी बेटी आपने भाई के साथ घर  के बाहर बैठी थी तभी अचानक से एक सफेद रगे की स्कार्पियो आई और स्कार्पियो में से पूर्व विधायक का बेटा मगंलम चेरो और राहुल चोरों अपने साथीयों के साथ आये थे।
और उसकी बेटी को जबरन उठाकर अपने साथ ले गए। उसने बेटी की काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। अलबत्ता मंगलम और राहुल के पिता हरिराम चेरो ने उसे फोन पर धमकाया कि कहीं शिकायत करने पर उसका अंजाम ठीक नहीं होगा। साथ ही बोला कि आगर शिकायत की तो तेरी बेटी को मार दुगा ।महिला ने बेटी के साथ अप्रिय घटना की आशंका जताई है। उसकी बेटी शादीशुदा है। इसी वर्ष उसकी शादी मप्र में हुई है। कोतवाली प्रभारी एससी राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांचो आरोपियों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है। बता दें कि हरिराम चेरो अपना दल एस से दुद्धी सीट से वर्ष 2017 से 2022 तक विधायक रहे। बाद में वह बसपा में चले गए थे।  अभी तक आरोपी को कोई पता नहीं चला है पुलिस पुरी तरह से छानबीन कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here