AIN NEWS 1: देश के प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाया करती है. उनके बैंक के खाते में ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये करके डीबीटी के माध्यम से भेजी जाती है. फिलहाल, सभी किसानों के खाते में 13 किस्ते ट्रांसफर की जा चुकी है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक 14वीं किस्त मई-जून महीने में ही जारी की जा सकती है.
जाने पिता के नाम पर मौजूद खेत जोतने पर भी मिलेगा क्या लाभ?
अगर कोई व्यक्ति जिसके नाम पर खुद का खेत तो नहीं है लेकिन वह अपने पिता के नाम पर दर्ज मौजूद खेत को जोतता है तो उसे पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलेगा. उसे वह जमीन अपने नाम से कराने के बाद ही इसका पूरा लाभ मिलेगा. परिवार का एक ही सदस्य केवल इस योजना का लाभ ले सकता है.
इसका लाभ ये भी नहीं ले पाएंगे
अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर उसकी खेती करता है, तो उसे भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. पीएम किसान योजना के तहत खुद के नाम जमीन होना बहुत जरूरी है..सभी संस्थागत भूमि धारक भी इस योजना के दायरे में बिलकुल नहीं आएंगे.अगर कोई किसान या परिवार में कोई संवैधानिक पद पर आसीन है तो उसे भी इसका लाभ नहीं मिलेगा.राज्य/केंद्र सरकार के साथ-साथ पीएसयू और सरकारी स्वायत्त निकायों के सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी होने पर भी इस योजना के लाभ के दायरे में नहीं आएंगे.डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आर्किटेक्ट्स और वकील जैसे प्रोफेशनल्स को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा, भले ही वह लोग किसानी भी करते हों, वह भी इस योजना के पात्र नहीं होंंगे.10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले सेवानिवृत्त पेंशनभोगियों को भी इसका लाभ नहीं मिलेगा. इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले पेशेवरों को भी योजना के दायरे से पूरी तरह से बाहर रखा गया.
यह भी जान ले ई-केवाईसी की प्रकिया पूरा नहीं करने पर अगली किस्त से रहेंगे वंचित
अगर आपने ई-केवाईसी की प्रकिया अभी तक नहीं पूरी की है तो भी आप इस योजना की राशि से पूरी तरह वंचित रह जाएंगे.अगली किस्तों को पाने के लिए पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर ई-केवाईसी की प्रकिया को पूरी कर लें. इसके अलावा आवेदन करते वक्त आपने बैंक अकाउंट या फिर आधार में कोई गड़बड़ी की है तो भी यह 2000 रुपये आपको नहीं दिए जाएंगे.
जाने किसी परेशानी मे यहां करें संपर्क
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त को लेकर किसान आधिकारिक ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी आप संपर्क कर सकते हैं. यहां किसानों की सारी समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा.