प्रवीण तोगड़िया : का बड़ा बयान ‘देश का हिंदू खतरे में है, हनुमान चालीसा का केंद्र बनाकर उन्हें जगाएंगे’, जानें और क्या बोले!

0
549

AIN NEWS 1 डिंडोरी: अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया मध्य प्रदेश के आदिवासी जिले डिंडोरी में पहुंचे और कहा कि अब हिंदू खतरे में है इसलिए हम पूरे देशभर में ही हनुमान चालीसा के केंद्र बनाकर उन्हें जगाने का काम तेज़ी से करेंगे। तोगड़िया ने हर हर गांव में साप्ताहिक हनुमान चालीसा हो इस पर पर जोर दिया। इसके अलावा तोगड़िया ने ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म को लेकर भी बड़ा बयान दिया।तोगड़िया ने कहा, यह ‘फिल्म वास्तविक घटना का चित्रण करती है और हिंदू लड़कियों को फसाना देशभर में हो ही रहा है। हिंदू लड़कियों को बचाना जरूरी है।’ आगे उन्होंने विपक्ष के बवाल को लेकर कहा कि हर एक का काम है बोलने का, बोलने का अधिकार सभी का भी है, हिंदू लड़कियों की रक्षा होनी ही चाहिए।

जाने कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा बजरंग दल पर बैन करने वाली बात पर दिया यह बयान

कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा अपने घोषणा पत्र में जब से बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही गई है उस पर ही प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि इस देश मे किसी भी हिंदू संगठन पर प्रतिबंध बिलकुल नहीं लगना चाहिए क्योंकि हिंदू इस्लामिक आतंकवाद का एक भोग मात्र है। मंदिर टूटे हैं, गाय कटी हैं, लोग मरे हैं तो भोग बनने वालों को सजा आख़िर कैसे देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here