प्रॉपर्टी मार्केट में पैसा कमाने का शानदार मौका! इस साल दिल्ली और NCR में घरों की बिक्री दोगुने से ज्यादा बढ़ी, गुरुग्राम बना बिक्री का बादशाह!

दिल्ली-NCR के प्रॉपर्टी मार्केट के लिए इस साल के पहले 9 महीने यानी जनवरी-सितंबर बेहद शानदार साबित हुए हैं। इस दौरान घरों की बिक्री में दिल्ली-NCR में जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

0
1353

गुरग्राम में 3 गुना बढ़ी घरों की बिक्री

दिल्ली-NCR में 2 गुना बढ़ी घरों की बिक्री

जनवरी-सितंबर में जमकर बिके घर

AIN NEWS 1: दिल्ली-NCR के प्रॉपर्टी मार्केट के लिए इस साल के पहले 9 महीने यानी जनवरी-सितंबर बेहद शानदार साबित हुए हैं। इस दौरान घरों की बिक्री में दिल्ली-NCR में जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक जनवरी-सितंबर में गुरुग्राम में घरों की बिक्री तीन गुना बढ़कर करीब साढ़े 24 हज़ार यूनिट्स रही है। जनवरी-सितंबर 2021 में गुरुग्राम में 7 हज़ार 725 घरों की बिक्री हुई थी। यानी बिक्री के मामले में गुरुग्राम 2022 के पहले 9 महीनों में बादशाह साबित हुआ है

नोएडा-गाज़ियाबाद में खूब बिके घर

अगर बाकी शहरों का हाल देखें तो इस साल जनवरी-सितंबर में नोएडा में घरों बिक्री 3315 से 52 फीसदी बढ़कर 5,040 यूनिट्स, ग्रेटर नोएडा में 5,925 से 46 परसेंट बढ़कर 8,651 यूनिट्स, गाजियाबाद में घरों की बिक्री 3,510 यूनिट्स से 54 फीसदी बढ़कर 5,395 यूनिट्स और फरीदाबाद में घरों की बिक्री 1,018 यूनिट्स से तीन गुना बढ़कर 2,890 यूनिट्स हो गई है। जानकारों का मानना है कि कोरोना के बाद घरों को लेकर लोगों के सेंटीमेंट्स में बड़ा बदलाव हुआ है। इसी का असर है कि अब प्रॉपर्टी मार्केट में लोगों की वापसी हो रही है और खुद के घर के साथ ही बड़े घर का ख्वाब पूरा करने के लिए भी लोग घर खरीद रहे हैं।

दिल्ली-NCR में घरों की डिमांड बढ़ी

अगर अलग अलग शहरों के आंकड़ों को मिलाकर देखें तो कुल मिलाकर दिल्ली-एनसीआर के बाजार में घरों की बिक्री दोगुने से भी ज्यादा बढ़ी है। जनवरी-सितंबर 2021 की 22 478 यूनिट्स के मुकाबले इस साल के पहले 9 महीनों में 49 हज़ार 138 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस साल आंकड़ों में बिक्री बढ़ने की वजह पिछले साल कोरोना की वजह से हुई कम बिक्री के चलते बना लो बेस भी है। लेकिन इस बार राहत की बात ये भी है कि सस्ते घरों के साथ ही महंगे घरों के खरीदार भी बाज़ार में लौटे हैं। इसके अलावा एंड यूजर्स और निवेशकों के मिलकर प्रॉपर्टी खरीदने से भी बिक्री में इजाफा हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here