AIN NEWS 1 उत्तर प्रदेश न्यूज़ : उत्तर प्रदेश के ही जनपद बुलंदशहर में मात्र 4 साल की बच्ची से दरिंदगी से रेप करने के बाद उसकी हत्या करने वाले एक आरोपी को अब 77 दिनो के अंदर ही फांसी की सजा सुनाई गई है. इस आरोपी पर 3 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. इस मासूम के साथ पड़ोस में ही रहने वाले 40 साल के फहीम ने 24 अप्रैल को यह रेप किया इसके बाद उसने इस बच्ची को मारपीट कर ओर गला दबाकर उसकी हत्या भी कर दी थी.वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में ही महज 10 दिनों के अंदर अपनी विवेचना कर 14 दिन में ही अपनी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल भी की थी. इसके बाद से ही कोर्ट ने इस मामले में पूरी सुनवाई करते हुए आज इस को फांसी की कठौर सजा सुनाई है. कोर्ट ने इस सजा को सुनाते हुए कहा-की ये बहुत ही ज्यादा जघन्य अपराध है ये काम तो कोई हैवान ही कर सकता है ऐसे आदमी को हमारे समाज में जीवित रहने का कोई भी अधिकार नहीं है. यह पूरी घटना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है.

जान ले बच्ची के शरीर पर 8 जगह मिले थे कट के निशान

आपको यह भी बता दें कि बुलंदशहर के इतिहास में पहली बार ही रेप के आरोपी को महज 77 दिन के अंदर ही फांसी की सजा हुई है. बुलंदशहर का ये ऐसा पहला मामला है जिसमें रेप के इस आरोपी को इतनी जल्दी यह सजा मिली है. इस बच्ची का केस लड़ रहे सरकारी वकील वरुण कौशिक का भी कहना है कि इस बेटी के साथ जिस तरह से यह रेप किया गया था वो अपने आप में बहुत ही गंदा था. ये काम केवल किसी हैवान का लग रहा था. इस बच्ची की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार उसके पूरे ही शरीर पर 8 जगह काटने के निशान भी थे. उसके पूरे शरीर पर ही हर जगह चोट लगी थी.

इस पूरे मामले में 8 गवाहों को किया गया था पेश

वहीं इस बच्ची के दोनों प्राइवेट पार्ट भी पूरी तरह से डैमेज थे जिसे देखकर लग रहा था कि इस बच्ची के साथ हैवानियत की सारी हदें ही पार की गई हो . इन सब चीजों को देखते हुए ही मैंने कोर्ट से इस मामले में जल्दी-जल्दी सुनवाई करने की अपील भी की थी. उस समय कोर्ट में मैंने कुल 8 गवाहों को पेश किया था. साथ ही पूरे क्राइम की एक पूरी चेन बनाई थी. इसमें बच्ची की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सबसे अहम थी. ये केस मैंने इस बच्ची को अपनी ही बेटी मानकर लड़ा था इस आरोपी को यह सजा बच्ची को मेरी ओर से एक श्रद्धांजलि है. मैं आगे भी कोशिश पूरी करूंगा कि ऐसे आरोपियों को जल्द से जल्द ही सजा दिला पाऊं.इस आरोपी को यह सजा मिलने पर बच्ची की मां ने कहा, मैं कोर्ट के फैसले से बहुत ही खुश हूं. मगर इस आरोपी का घर देखकर मुझे गुस्सा आता है. प्रशासन को में अनुरोध करती हूं के इस पर बुलडोजर चला देना चाहिए. मैं इस आरोपी से जुड़ा हुआ कुछ भी देखना नहीं चाहती हूं. मुझे अच्छे से याद है कि मेरी फूल जैसी बेटी उस दिन मेरे पास ही आराम से खेल रही थी, फिर वो वहा से नीचे चली आई थी. मैं ऊपर चावल बना रही थी. चावल बनने के बाद ही मैंने बेटी को ऊपर बुलाया तो उसकी कोई भी आवाज सुनाई नहीं दी थी. फिर मैंने नीचे उसे आकर देखा लेकिन वो कहीं भी नहीं थी.मैने गांव में सब जगह देखा मंदिर व मस्जिदों से भी ऐलान करवाया लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. उसी समय एक ग्रामीण ने हमें फहीम के साथ मे हमारी बच्ची को देखे जाने की बात बताई. जब तक फहीम के घर गए तो उसकी मां ने हमें वहां से लौटा दिया था. उसके बाद फिर हम जबरन उसके घर के अंदर घुसे तो वहा देखा था कि हमारी बेटी खून से लथपथ उसके बेड के नीचे ही पड़ी हुई थी. ओर उसके सारे कपड़े भी फटे थे बहुत ज्यादा खून निकल रहा था. अपनी बेटी की ऐसी हालत देखकर में तो वही पर बेहोश हो गई थी. इतने मन से मेरी बेटी ने चावल बनवाए थे मेरी बेटी तो बिना कुछ कहे ही इस दुनिया छोड़कर चली गई.

जान ले उस समय पड़ोस के युवक के घर मिला था शव

वहीं बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने विस्तार से बताया कि 5 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई. बच्ची का शव उसके पड़ोस के रहने वाले युवक के घर से ही मिला है. उसने इस शव को अपने बेड के नीचे ही छिपा दिया था, फिर खुद वह चारपाई के ऊपर लेटा था. लड़की के परिजनों ने पड़ोसी युवक पर ही इस रेप और हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने इस आरोपी को उसी समय गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. वहीं बच्चे के परिजनों को भी फांसी की सजा दिलाने का भरोसा दिया था, आज इस आरोपी को फांसी की सजा हुई है. जबकि इस पूरे मामले को हमने चिन्हित कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में ही चलवाया आज कोर्ट ने इसे फांसी की सजा दी है. परिजनों को आर्थिक मुआवजा देने की बात भी कही है.

विटामिन बी 12 क्या है , क्यो जरुरी है विटामिन बी 12 शरीर के लिए, क्या है इसके नुकसान ,लाभ ? 

 

विटामिन बी 12 क्या है , क्यो जरुरी है विटामिन बी 12 शरीर के लिए, क्या है इसके नुकसान ,लाभ ?

UP Politics: उत्तर प्रदेश के cm योगी आदित्यनाथ के मुगल म्यूजियम वाले बयान पर क्या कह गए अखिलेश यादव, उन्होने कहा- ‘वो कुछ नहीं जानते’? 

 

UP Politics: उत्तर प्रदेश के cm योगी आदित्यनाथ के मुगल म्यूजियम वाले बयान पर क्या कह गए अखिलेश यादव, उन्होने कहा- ‘वो कुछ नहीं जानते’?

Reason Of Eye Twitching:जाने आखिर क्यों आपकी आंख में होती है फड़कने की समस्या, इससे डरें नहीं बल्कि जागरूक नागरिक बनें? 

 

Reason Of Eye Twitching:जाने आखिर क्यों आपकी आंख में होती है फड़कने की समस्या, इससे डरें नहीं बल्कि जागरूक नागरिक बनें?

UP Weather: उत्तर प्रदेश में जल्द शुरू होगी झमाझम बारिश, आने वाले 3 दिन झूमकर बरसेगा बादल, मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी! 

 

UP Weather: उत्तर प्रदेश में जल्द शुरू होगी झमाझम बारिश, आने वाले 3 दिन झूमकर बरसेगा बादल, मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here