AIN NEWS 1: बता दें अतीक अहमद और उसका माफिया भाई अशरफ जैसे ही शनिवार रात को मेडिकल के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में पहुंचते हैं तो पुलिस की जीप से उतरते ही अतीक अहमद अपने बाईं ओर किसी को देखकर अपना सिर हिलाता दिखता है। और इसके कुछ ही सकेंड बाद अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात हो जाती है और दोनों मौके पर ही मारे जाते हैं। बताया तो यह भी जा रहा है कि जिसकी और अतीक ने अपना सर हिलाकर इशारा किया था वह शख्स उन्हे उनके मर्डर की प्लानिंग के बारे में ही बताने आया था।

जाने आखिर अतीक को क्या बताने आया था शख्स?

हमारे सूत्रों की मानें तो अतीक अहमद की हत्या से ही कुछ ठीक पहले कॉल्विन अस्पताल के गेट पर अतीक अहमद से मिलने के लिए कोई एक अनजान व्यक्ति वहा आया था। माना तो यह जा रहा है कि वो अंजान व्यक्ति क्या अतीक और अशरफ को उनके ही मर्डर प्लानिंग की सूचना देने को अस्पताल पहुंचा था। अतीक और अशरफ की हत्या से ठीक कुछ सैकंड पहले ही ये कैमरे में भी कैद हुआ था कि पुलिस की गाड़ी से उतरते ही अतीक अहमद ने उस शख्स को देखकर ही उसकी तरफ अपना सिर हिलाया था। इस अनजान व्यक्ति को देखर आख़िर क्यों अतीक अहमद पल भर के लिए ठहर भी गया था।

इस हत्याकांड की पूरी जांच करेगा न्यायिक आयोग

वहीं आज यूपी के ही सबसे बड़े माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की सरेआम मर्डर के मामले में बेहद अहम दिन है। शूटआउट के तुरंत बाद ही बना न्यायिक आयोग आज से इस पूरे हत्याकांड की जांच करेगा। इस आयोग के सदस्य आज सीएम योगी से भी मुलाकात कर सकते हैं। वहीं सीएम योगी के निर्देश पर ही इस मामले में दो और जांच टीमें बनाई गई हैं। हत्याकांड की जांच के लिए एक एसआईटी भी बनाई गई है। वहीं एसआईटी के काम को अच्छे से मॉनिटर करने के लिए एक सर्वेयर टीम का भी गठन किया गया है। इतना ही नहीं शूटआउट का यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है।

जाने डी2 गैंग के सरगना से ही मिली थी यह पिस्टल

इस बीच पकड़े गए शूटरों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उन्होंने कानपुर के ही डी2 गैंग के सरगना बाबर से यह हथियार लिए थे। बाबर पूरे यूपी में विदेशी हथियारों की सप्लाई करता है। और वो डेढ़ साल पहले ही जेल से छूटकर आया है। बताया जा रहा है कि जेल में ही उसकी शूटर सनी सिंह से भी मुलाकात हुई थी, लेकिन इन सब के बीच अभी भी सवाल बना हुआ है कि आखिरकार इस शूटआउट के पीछे असली खिलाड़ी कौन है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here