बद्दो का केस पहला नहीं, महाराष्ट्र से पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ है मतांतरण का नेटवर्क !

0
337

Table of Contents

बद्दो का केस पहला नहीं, महाराष्ट्र से पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ है मतांतरण का नेटवर्क !
ऑनलाइन गेमिंग के जरिये किशोरों का ब्रेनवॉश कर मतांतरण कराने के आरोपित शाहनवाज मकसूद उर्फ बद्दाे के पकड़े जाने के बाद एक बार फिर महाराष्ट्र से पश्चिमी उत्तर प्रदेश व एनसीआर में मतांतरण के नेटवर्क से पर्दा उठा है।
महाराष्ट्र से मतांतरण का पूरा खेल संचालित हो रहा है। पूर्व में वर्ष 2021 में डासना देवी मंदिर में घुसा विपुल विजयवर्गीय उर्फ रमजान भी महाराष्ट्र के नागपुर से था। वह अपने आका महाराष्ट्र के मुंजीर के माध्यम से स्वयं का मतांतरण कराने के बाद इस मुहिम में जुड़ा हुआ था। विपुल, उसके साले कासिफ व गुरू सलीमुद्दीन से पूछताछ के आधार पर सुरक्षा एजेंसियों ने देश भर में बड़ी संख्या में मतांतरण का पर्दाफाश कर कई आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इनके भी महाराष्ट्र से तार जुड़े मिले थे।
अब एक बार फिर बद्दो की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र कनेक्शन उजागर हुआ है। इससे साफ है कि यह इत्तेफाक नहीं है कि महाराष्ट्र से गाजियाबाद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मतांतरण का खेल नया नहीं है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मतांतरण कराने वाला गिरोह अपनी जड़े जमा चुका है। पुलिस व खुफिया एजेंसियों को बद्दों के पांच ई-मेल अकाउंट मिले हैं। इनमें हजाराें की संख्या में मेल किए गए व रिसीव हुए हैं। इन सब मेलों की गहनता से जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि जांच के बाद कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर होंगे।
गाजियाबाद से उमर गौतम तक पहुंची थी एजेंसियां
दो जून वर्ष 2021 में विपुल विजयवर्गीय व उसका साला कासिफ डासना देवी मंदिर में घुसने का प्रयास कर रहे थे। संदेह होने पर सेवादारों ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से पेपर कटर समेत अन्य आपत्तिजनक वस्तु बरामद हुई थीं। पता चला कि विपुल विजयवर्गीय महाराष्ट्र नागपुर का रहने वाला है और वह मतांतरण कर रमजान बनकर कासिफ की बहन से शादी कर चुका है। उसका मतांतरण पैरा मेडिकल की पढ़ाई कराने वाले गुरु सलीमुद्दीन ने कराया था। तीनों को गिरफ्तार कर जब खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की तो उमर गौतम तक पहुंची। इसके बाद देश भर में बड़े स्तर पर मतांतरण का पर्दाफाश हुआ था। देश भर से मतांतरण में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी की गई थी और कई सनसनीखेज जानकारियां निकलकर सामने आई थीं।
कई संदिग्धों की भूमिका की हो रही है जांच
बद्दो की गिरफ्तारी के बाद भी बड़ी संख्या में लोगों के मतांतरण का अंदेशा जताया जा रहा है। इसके चलते बद्दो से जुड़े हुए संदिग्धों की भूमिका की जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने बद्दों का पाक कनेक्शन तलाश कर लिया है। इसके बाद इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
छात्र की लगातार कराई जा रही है काउंसिलिंग
मतांतरण के प्रयास का शिकार हुए राजनगर के रहने वाले छात्र का बद्दो काफी हद तक ब्रेन वाश कर चुका था। इसके चलते अब छात्र की काउंसिलिंग कराई जा रही है। पुलिस के साथ विशेषज्ञ छात्र की काउंसिलिंग कर रहे हैं, लेकिन वह छात्र को पूरी तरह से समझाने में कामयाब नहीं हो सके हैं। उसकी लंबे समय तक काउंसिलिंग कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here