Wednesday, December 25, 2024

बद्दो को ई-मेल ड्राफ्ट के जरिए पाकिस्तान से हुक्म देते थे आका, गेमिंग ऐप से धर्मांतरण मामले में नया खुलासा

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads
बद्दो को ई-मेल ड्राफ्ट के जरिए पाकिस्तान से हुक्म देते थे आका, गेमिंग ऐप से धर्मांतरण मामले में नया खुलासा

गेमिंग ऐप के जरिए नाबालिगों का धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के बारे में गाजियाबाद पुलिस के हाथ अहम जानकारी लगी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान में बैठे आका ई-मेल की ड्राफ्ट के जरिए शाहनवाज उर्फ बद्दो को अपना हुक्म देते थे।

मोबाइल और सीपीयू का डेटा निकलने के बाद बद्दो को रिमांड पर लेकर पुख्ता साक्ष्य जुटाए जाएंगे।

गाजियाबाद पुलिस ने बद्दो के मोबाइल और उसमें मौजूद ई-मेल को रिट्रीव किया तो कुल 11 ईमेल आईडी संचालित मिलीं। खोजबीन करने पर इनमें संदिग्ध इनकमिंग और आउटगोइंग मेल नहीं मिलीं, लेकिन मेल का डेटा निकलवाने पर पता चला कि ई-मेल भेजने या प्राप्त करने की बजाय ड्राफ्ट के जरिए संदेश का आदान-प्रदान किया जाता था।

गिरोह के लोग ई-मेल ड्राफ्ट के जरिए संदेशों का आदान-प्रदान करते थे। मेल आईडी का पासवर्ड साझा करके उसे कई जगह खोल लिया जाता था। इसके बाद एक व्यक्ति मेल के ड्राफ्ट में अपना संदेश लिखकर छोड़ देता था। दूसरा व्यक्ति ड्राफ्ट खोलकर मैसेज पढ़ लेता और फिर उसमें लिखे संदेश को डिलीट कर देता था।

पाकिस्तान में जनरेट हुई थीं पांच ई-मेल आईडी

बद्दो के मोबाइल में मिलीं 11 ई-मेल आईडी में से पांच पाकिस्तान से जनरेट हुई हैं। इनमें एक ई-मेल आईडी फ्रांस और एक ई-मेल आईडी कतर से भी जनरेट हुई है। दो ई-मेल आईडी वर्ष 2006 में, एक आईडी वर्ष 2015 में, एक 2021 में और एक 2022 में जनरेट हुई हैं। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र का कहना है कि मेल आईडी का डेटा एनालिसिस कराया जा रहा है।

- Advertisement -
Ads
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads