AIN NEWS 1: बता दें साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद को लेकर अब उत्तर प्रदेश पुलिस यूपी में एंट्री कर चुकी है। वहीं, बरेली सेंट्रल जेल से भी अतीक के भाई अशरफ को भी प्रयागराज पुलिस द्वारा लाया जा रहा है। सोमवार सुबह करीब 10 बजे ही चार गाड़ियों का पूरा काफिला अशरफ को लेकर भी रवाना हुआ है। वाहन को बीच में बंदी वाहन में ही अशरफ को रखा गया है। इनमें एक डीएसपी, तीन इंस्पेक्टर, 16 पुलिसकर्मी शामिल हैं। यह सभी 430 किमी का अपना रास्ता 7 घंटे में तय करेंगे। यानी अतीक और अशरफ लगभग एक ही समय पर ही प्रयागराज पहुंचेंगे।उमेश की 2006 की किडनैपिंग में अशरफ भी दोषी है आरोपी अशरफ जुलाई 2020 से ही बरेली जेल में बंद है।
28 मार्च को प्रयागराज में उमेश पाल अपहरण केस में कोर्ट का फैसला आना है। इस मामले में अशरफ भी एक आरोपी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अतीक ने 2006 में उमेश पाल को गन पॉइंट पर रास्ते से अगवा कर लिया था। और उसे 3 दिन तक चकिया इलाके में अपने घर पर ही रखकर टॉर्चर किया गया था। उमेश पाल को काफ़ी ज्यादा मारा-पीटा गया था। उसे भूखा भी रखा गया था। बिजली के शॉक तक उसे दिए गए थे।अतीक ने उमेश से जबरन एक हलफनामे पर अपने पक्ष में बयान भी लिखवा लिए थे। इसके बाद धमकी देकर ही उसे छोड़ा था कि हमारे खिलाफ अगर गवाही दी, तो अगली बार तुम्हे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। उमेश पाल ने 2007 में अपने अपहरण का एक मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से यह केस कोर्ट में चल रहा है। तभी से यह केस चल रहा है। इस वक्त अशरफ का काफिला तो लखनऊ हाईवे पर है। पुलिस की गाड़ियों के साथ साथ कुछ मीडिया की कारें भी इस काफिले के पीछे हैं।
जाने अशरफ ने एक साजिश रची, जिसमे जेल के 2 सिपाही समेत 11 लोग जेल भेजे
उमेश पाल हत्याकांड की जांच में सामने आया कि अशरफ का साला सद्दाम अपने साथी लल्लागद्दी और अन्य साथियों को लेकर बरेली जेल में ही अशरफ से लगातार मुलाकात किया करता रहा। 11 फरवरी 2023 को बरेली जेल में ही अतीक के बेटे असद समेत 9 लोग बरेली जेल में अशरफ से मिले भी थे, जिनमें शूटर विजय उर्फ उस्मान चौधरी, गुड्डू मुस्लिम और गुलाम भी शामिल था। बरेली जेल में अशरफ से शूटरों ने कई बार मुलाकात की।
उसके 13 दिन बाद 24 फरवरी को प्रयागराज में पुलिस सुरक्षा में ही उमेशपाल की गोली मार कर हत्या कर दी। इस मामले में बरेली जेल से वॉट्सऐप कॉल की गई, प्रयागराज में पकड़े गए आरोपी के मोबाइल नंबर से इस इसकी पुष्टि हुई। अभी तक बरेली पुलिस जेल प्रकरण में सपा नेता लल्लागद्दी और जेल के दो सिपाहियों समेत 11 लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है। 6 मार्च को जेल अधिकारी, कर्मचारी, सिपाही, अशरफ, लल्लागद्दी पर बरेली के बिथरी चैनपुर में भी केस दर्ज किया गया।