AIN NEWS 1: बता दें साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है और नए सियासी गठबंधन के संकेत भी अब मिलने लगे हैं. इस बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद श्याम सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती के प्लान का अब खुलासा कर दिया है, जिसके बाद नए गठबंधन को लेकर अटकलें अब काफ़ी तेज हो गई है.
जाने बसपा-कांग्रेस के बीच हो सकता है गठबंधन!
जौनपुर से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद श्याम सिंह यादव ने हाल ही में कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनावों में बसपा और कांग्रेस का गठबंधन हो सकता है. इसके बाद से ही यह कयास लगाए जाने लगा है कि मायावती नए प्लान और गठबंधन पर काम कर रही हैं.
जाने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए BSP सांसद
बीएसपी (BSP) सांसद श्याम सिंह यादव के बायान को उस समय बल मिला, जब वो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. श्याम सिंह यादव शनिवार को दिल्ली में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए और राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की.
जाने क्या कहा उन्होने व्यक्तिगत स्तर पर यात्रा का बना हिस्सा: श्याम सिंह
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद श्याम सिंह यादव ने कहा कि वह राहुल गांधी के निमंत्रण पर और व्यक्तिगत स्तर पर इस यात्रा का हिस्सा बने हैं, क्योंकि इस यात्रा का मकसद नेक है. उन्होंने कहा, ‘मैं बहुजन समाज पार्टी का सांसद हूं, लेकिन यह तो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्यक्रम है. मैं राहुल गांधी जी के व्यक्तिगत निमंत्रण पर ही इसमें शामिल हुआ हूं. मैं जनता हूं के इस यात्रा का मकसद नेक है.’