AIN NEWS 1 : यह सभी को पता होगा कि मोटरसाइकिल चलाने वाले व्यक्ति के लिए हेलमेट पहनना कितना जरूरी है. हेलमेट ना पहनकर मोटरसाइकिल चलाने वाले लोगों का ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान भी काटा जाता है. मौजूदा मोटर वाहन नियमों के अनुसार, बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चलाने पर ₹1000 तक का आपका चालान काटा जा सकता है. इसके बावजूद भी बहुत से लोग बिना हेलमेट पहने ही मोटरसाइकिल चलाते हैं, जो की एक बड़ी गलती है. ऐसा करके वह अपने आप से ही अपनी जान को खतरे में डालते हैं. हेलमेट आपको ना सिर्फ चालान से बचाएगा बल्कि किसी हादसे की स्थिति में आपकी जान की सुरक्षा भी करेगा. दरअसल, हादसे के दौरान अगर सिर पर चोट लगती है को स्थिति काफ़ी ज्यादा गंभीर हो सकती है. अगर आपने हेलमेट नहीं पहना होगा तो सिर में लगी चोट आपकी जान के लिए खतरा भी बन सकती है. आपका हेलमेट इसी खतरे को कम करता है. इसीलिए, जब भी मोटरसाइकिल चलाएं तो हेलमेट आप जरूर पहनें.
जान ले बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति के लिए भी जरूरी हेलमेट?
लेकिन, कुछ लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हो सकते हैं कि आखिर बाइक पर पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए हेलमेट पहनना आख़िर कितना जरूरी है या नहीं? आपको बता दें कि बाइक या स्कूटर पर पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए भी हेलमेट पहनना उतना ही जरूरी है, जितना कि आगे वाले व्यक्ति के लिए वह जरूरी है. अगर पीछे बैठा व्यक्ति हेलमेट नहीं पहनता है, तब भी ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है.
आम आदमी पार्टी विधायक व गुजरात आम पार्टी के प्रभारी गुलाब सिंह यादव को टिकट बेचने के आरोप में आप कार्यकर्ताओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा pic.twitter.com/5BvNR2uV95
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) November 23, 2022
जान ले ऑनलाइन काटे जा रहे चालान
इसके लिए अब ऑनलाइन चालान भी काटे जाते हैं. देश की राजधानी दिल्ली सहित कई शहरों में ट्रैफिक पुलिस सीसीटीवी की मदद से ही यह चालान काट रही है. सड़कों पर जगह-जगह कैमरे भी लगे हैं, जिन्हें मॉनिटर किया जाता है और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का ऑनलाइन चालान काटा जाता है.