Ainnews1: Nimbus One Electric Vehicle ई-स्कूटर कंपनियों के शहरों में पैठ बनाने से ई-बाइक की बिक्री बढ़ गई है. ई-बाइकों को माइक्रोमोबिलिटी के तौर पर पेश किया जा रहा है ताकि, ट्रैफिक से भरी सड़कों पर कुछ रस कम हो सके . वहीं, बारिश के मौसम में बाइक्स पर चलना काफी मुश्किल ना रहे हो. ऐसे में निंबस कंपनी ने इस समस्या का पूर्ण समाधान ढूंढते हुए बाइक पर छत लगा दी है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिशिगन स्थित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप, निंबस ने हाल ही में एक प्रोटोटाइप गाड़ी बाईक ‘निंबस वन’ लॉन्च की है. दिखने में छोटी ये एक तीन-पहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) है, जो एक कार की सुरक्षा के साथ बाइक की सुविधा और आनंद देती है.यह गाड़ी 2.75 फीट चौड़ी और 7.5 फीट लंबी है. निंबस का कहना है कि यह एक कॉम्पैक्ट कार से तीन से पांच गुना छोटी है. व्यस्त शहरी सड़कों में पार्क और चलाने के लिए बेहतर होंगी इसमें पीछे की तरफ एक अन्य यात्री के लिए बैठने की सुविधा भी दी गई है. साथ ही सामान रखने की भी सुविधा दी गई है.निंबस वन (nimbus one) को अमेरिका में एक ऑटो-साइकिल (auto-cycle) के रूप में वर्गीकृत किया गया , जिसका अर्थ है कि यह बाइक और कार दोनों का ही मजा देगी . इसके लिए अलग मोटरसाइकिल लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है. कार लाइसेंस वाला कोई भी व्यक्ति हमारे गाड़ी को चला सकता है और उन्हें हेलमेट पहनने की भी जरूरत नहीं है.
बाईक वालों के लिये जल्द आ रही है Nimbus Tiny EV: छत और तीन पहियों के साथ कॉम्पैक्ट कार से है 5 गुना छोटी
Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news