बागपत के नहेरु इटंर कालेज के शिक्षको ने किया धरना प्रदर्शन !

0
148

बागपत के नहेरु इटंर कालेज के शिक्षको ने किया धरना प्रदर्शन !

यूपी के बागपत में मंगलवार को शिक्षको ने धरना प्रदर्शन किया है और शिक्षको का कहना है अगर पुलिस जल्दी से जल्दी कोई एक्सन नहीं लेती है तो बुधवार को भी हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। दरअसल उत्तर प्रदेश के बागपत में शिक्षक के साथ लूट के प्रयास व मारपीट के खुलासे को लेकर शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र छात्राओं की छुट्टी  भी कर दी गई। शिक्षकों का कहना है कि बुधवार को डीआईओएस दफ्तर पर भी धरना देकर खुलासे की मांग की जाएगी

शिक्षक धरना प्रदर्शन क्यो कर रही है  

आपको बता दे कि बागपत जनपत के अमीनगर सराय में (नेहरू स्मारक इंटर कालेज) पिलाना के शिक्षक के साथ चार दिन पहले कुछ अपराधियो ने हमला किया था साथ ही मारपीट और लूट भी की थी लेकिन पुलिस ने इसके ऊपर अभी तक कुछ नही किया। तभी इसके बाद शिक्षको ने अपने साथ हुऐ मारपीट के खुलासा न होने पर विधालय में शिक्षको ने धरना दिया। फुटेज में बदमाश  दिखने के बाद भी कोई कार्यवाई नही की गई। शिक्षको में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त।

बता दे कि इसी घटना के चक्कर में नेहरू इंटर कालेज की छुट्टी पढ़ गई है बताया जा रहा है कि चार दिन पूर्व विधालय की छुट्टी के बाद घर जा रहे रछाड़ निवासी शिक्षक बिजेंद्र के साथ पिलाना भट्टे के पास बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाशो ने हमला कर लूट का प्रयास किया था। जिसमे लूट में विफल होने पर शिक्षक के साथ मारपीट की गई थी। शिक्षक ने तभी इसकी शिकायत पुलिस को की थी मौके पर पहुंची सिंघावली अहीर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी  खंगाले थ,  जिसमें  एक बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाश भी  दिखाई दिए थे। चार दिन बीत जाने पर भी पुलिस द्वारा बदमाशो का कोई पता न लगाए जाने से शिक्षको में भारी रोष व्याप्त है। तभी शिक्षक ने विधालय की छुट्टी करने के  बाद धरना प्रदर्शन किया है विधालय के प्रधानाचार्य सतवीर सिंह का  कहना है की शिक्षक पर हमले को बर्दास्त नही किया जायेगा। अगर पुलिस उन चार अपराधियों को नही पकड़ती है तो बुधवार को डीआईओएस दफ्तर पर भी धरना देकर खुलासे की मांग की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here