बारिश के बाद सड़को पर हुए गड्ढे में गिर रहे लोग पार्षदो ने की नगर निगम में शिकायत !

0
296

बारिश के बाद सड़को पर हुए गड्ढे में गिर रहे लोग पार्षदो ने की नगर निगम में शिकायत !

बारिश के कारण गाजियावाद के कुछ वार्ड के लोगो को काफी दिक्कतो का सामना करना पढ़ रहा है। गाजियावाद में आठ कालोनी ऐसी है जूहा पर सड़को पर अधेंरा छाया हुआ है । बता दे कि गाजियावाद मे वार्ड नबर 29 और 56 की आठ कॉलोनियों मे करीब 400 लाइटें महीने में खऱाब है और अब बारिश के बाद हालत और ज्या खराब हो गई है. शाम होते ही लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है, लोगो अपने घर से निकलने में डरते है अंधेरे में कब-कहां –किस किसका पैर सड़ते में हुए गड्ढे में चला जाए ,

वार्ड 56 के ही एक युवक ने बताया कि वो बुधवार को  स्कूटी से जा रहा था तभी अधेंरा होने की वजह से मेहरौली  के पास पानी से भरे गड्ढे में गिर गए और इसी कारण उनको हाथ पैर में चोट लग गई। कॉलोनी में स्ट्रीट लाइटों के खराब होने की वजह से आए दिन दुर्घटना होनी की खबर आ रही है और दुर्घटना होने से लोगों के अंदर नगर निगम के खिलाफ रोष है वार्ड नंबर 29 के पार्षद पवन कुमार गौतम ने बताया कि 1 महीने में दो बार वह निगम के पथ प्रकाश विभाग में शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक यहां पर लाइटों की ठीक नहीं कराए गए कोई व्यवस्था नहीं की गई है और यहां की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही महरौली रेलवे स्टेशन पर लगी एक भी लाइट जल नहीं रही है उनके वोट में करीब ढाई सौ खंभों पर लाइट खराब है कुछ खंभों पर लाइट है ही नहीं यह सारी समस्या नगर निगम सुन ही नहीं रही है वार्ड नंबर 56 मैं लाइट जल नहीं रही है उनके वर्ड में करीब ढाई सौ खंबे पर लाइट खराब है कुछ खंभों पर लाइट है तो कुछ खंभों पर लाइट ही नहीं है वार्ड नंबर 56 से पार्षद मनोज त्यागी ने बताया कि उनके बोर्ड में 70 फ़ीसदी से ज्यादा लाइट खराब है सड़कों का भी बुरा हाल है पिछले 2 महीने से शिकायत की जा रही है लेकिन इसके ऊपर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here