बीच कचहरी में ही मुस्लिम युवती ने उतार दिया अपना बुर्का, बोली- छोड़ना चाहती हूं अपना मजहब, पुलिस ने शांतिभंग में किया चालान!

0
399

AIN NEWS 1: कोर्ट में अधिवक्ता से कुछ विवाद होने के बाद से एक युवती ने बीते दिनों काफ़ी जमकर हंगामा किया। इस हंगामे के दौरान ही उसने कचहरी परिसर में ही अपना बुर्का तक उतार दिया और अपने ही मजहब से उसने अपनी जमकर नाराजगी भी जताई। उसने यहां तक भी कह डाला कि वह अब अपना मजहब पूरी तरह से छोड़ना चाहती है। पुलिस ने इस युवती को अपनी हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मे शांतिभंग में कार्रवाई की है। उधर, इस महिला के हंगामे का यह पूरा वीडियो ही सोमवार को सोशल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा वायरल हो गया। ओर इस पर एक अलग ही तरह की बहस छिड़ गई है। वहा पर कोई तो इसे इस महिला का पेड ड्रामा बता रहा है तो कोई इस महिला के मुसलिम होने पर ही अपना सवाल उठा रहा है। जान ले गंज थाना क्षेत्र की एक युवती का यह एक वीडियो काफ़ी तेजी से अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला काफी ज्यादा हंगामा करते हुए साफ़ नजर आ रही है। यह पूरा वीडियो कचहरी परिसर का ही बताया जा रहा है। वीडियों में इस महिला ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। साथ ही खुद के लिए इंसाफ की भी मांग कर रही है। इस विडियो में यह महिला अपने ही मजहब को भी अपना निशाना बनाते हुए नजर आ रही है। इस हंगामे की सूचना पर पुलिस वहा मौके पर पहुंची। पुलिस ने यह हंगामा कर रही महिला को वहा पर शांत करने की कोशिश की।इस दौरान इस महिला ने अपना बुर्का भी वहा पर उतार दिया, जिसे वहा मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने अपने पास रख लिया। हंगामा को ज्यादा बढ़ता देख पुलिस उक्त महिला को अपने साथ मे थाने ले गई। ओर 21 जुलाई को इस महिला का शांतिभंग में चालान भी किया गया है। वहा पर थानाध्यक्ष शरद पंवार का साफ़ कहना है कि इस महिला का वहा पर किसी अधिवक्ता की पत्नी से ही विवाद हो गया था। इसी विवाद को लेकर ही यह महिला वहा पर हंगामा कर रही थी। इस पहले भी वह कई सारे विवादों की शिकायत कर चुकी है। महिला का अभी शांतिभंग में चालान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here