Ainnews1.Com : दिल्ली के बीजेपी नेता कपिल मिश्रा आज उदयपुर में कन्हैया लाल के घर पहुँचे , मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और एक करोड़ रुपयों की आर्थिक मदद की , साथ ही कन्हैया को बचाने आये घायल ईश्वर गौड़ से अस्पताल में मिले और 25 लाख रुपयों से मदद की ,
राजस्थान के राजसमंद में सिपाही संदीप सिंह को भीड़ ने गर्दन पर चाकू मारकर घायल किया गया था , कपिल मिश्रा ने सिपाही को 5 लाख रूपये देने की घोषणा की !! उधर महाराष्ट्र के अमरावती में दवा व्यापारी उमेश की कन्हैया की तरह चाइनीज चाकू से गर्दन रेतकर हत्या कर दी गयी थी , पुलिस ने सभी 5 मुस्लिम आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है , कपिल मिश्रा ने उमेश के परिजनों को भी 30 लाख रूपये देने की घोषणा की है , कपिल ने कहा की बाद में कन्हैया के परिजनों को और आर्थिक मदद देंगे !!