बृजभूषण सिंह के खिलाफ चार्जशीट के बाद विनेश फोगाट ने पीएम मोदी को याद दिलाया वादा, राकेश टिकैत ने सरकार पर लगाया गंभीर आरोप ?
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बीजेपी सासंद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इसमें छह पहलवानों की शिकायत पर यौन शोषण का आरोप पत्र दाखिल हुआ है जबकि पोक्सो एक्ट में बृजभूषण सिंह को क्लीन चिट देने की बात कही गई है।
इस फैसले के बाद विनेश फोगाट ने ट्विटर पर बिना कुछ कहे ही पीएम मोदी को उनका वादा दिलाया है।
विनेश फोगाट ने पीएम मोदी को याद दिलाया वादा
विनेश फोगाट ने गुरुवार देर रात पुनीत कुमार सिंह नाम के शख्स का ट्वीट रिट्वीट किया। इस ट्वीट में शख्स ने पीएम मोदी का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पीएम कहते हैं, ‘भारत सरकार ने बेटियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले राक्षसी प्रवति वाले लोगों को फांसी पर लटकाने का कानून बनाया है। दिल्ली में बैठी सरका आपके मन की बात सुनती है।’ विनेश ने ट्वीट में कुछ लिखा नहीं लेकिन उनका यह वीडियो शेयर करना ही बड़ी बात है।
राकेश टिकैत ने सरकार पर लगाया आरोप
किसान नेता राकेश टिकैत ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस का आरोप पत्र उन्हें बचाने की सरकार की योजना है। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रभावशली नेता टिकैत ने कहा कि किसान प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन करना जारी रखेंगे। भाकियू भाजपा नेता के खिलाफ पहलवानों की इस लड़ाई में लगातार उनका साथ दे रही है।
गाजियाबाद में तेंदुए ने फिर मचाई तबाही ? | AIN NEWS1