बिहार के बेगूसराय में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला
कोचिंग संचालक मोहम्मद अमीर दसवीं छात्रा के संग फरार
5 दिन से फरार छात्रा और टीचर का कोई सुराग नहीं
AIN NEWS 1: बिहार के बेगूसराय जिले में दसवीं क्लास की स्टूडेंट को उसका कोचिंग मालिक और टीचर मोहम्मद अमीर बहला फुसलाकर शादी की नीयत से लेकर फरार हो गया है। घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा है। जिससे पीड़ित परिजनों में डर का माहौल बना हुआ है। इस बीच पीड़िता के परिजन जब शिकायत करने आरोपी के घर गए तो उन्हें ना केवल डराया धमकाया गया बल्कि धक्के देकर घर से भगा दिया गया।
टीचर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
ये पूरा मामला फुलवरिया थाना क्षेत्र के शोकहारा 1 पंचायत के वार्ड नंबर 1 का है। पीड़ित परिजनों का आरोप है कई बार आवेदन देने के बाद फुलवरिया पुलिस स्टेशन में शिक्षक मोहम्मद आमिर पर धारा 366 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज तो कर ली गई है लेकिन, कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई है। नाबालिग छात्रा फुलवरिया में मोहम्मद आमिर के यहां कोचिंग में पढ़ने जाया करती थी।
21 नवंबर से गायब है दसवीं की छात्रा
परिजनों का आरोप है कि 21 नवंबर को वो कोचिंग में पढ़ने के लिए घर से निकली थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों का आरोप है कि कोचिंग चलाने वाले मोहम्मद आमिर ने उसे मोबाइल दिया था जिससे वो बातचीत करती थी और उसी ने छात्रा को बहला-फुसलाकर शादी के इरादे से घर से भागने के लिए फंसा लिया। घटना के बाद से कोचिंग संचालक कोचिंग बंद करके फरार हो गया है। प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही फुलवरिया थाना पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
परिवार में है दहशत का माहौल
देश में श्रद्धा के कत्ल के बाद से लगातार लव जिहाद को लेकर चर्चा हो रही है। छात्रा के माता-पिता ने रोते हुए कहा कि मेरी बेटी को किसी तरह खोज दीजिए क्योंकि देश में जिस दिन से दिल्ली में 35 टुकड़े करने की खबर देखी है तब से लगातार डर लगा हुआ है। आखिर कब तक हिंदू की बेटी को मुस्लिम बहला फुसलाकर भगाने का काम करेंगे। फिलहाल पूरे परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है। मां का तो रो-रो कर बुरा हाल है कि उसकी नाबालिग बेटी को एक अल्पसंख्यक शिक्षक लेकर फरार हो गया है।
जल्द ही दोनों को बरामद करने का दावा
बेगूसराय में लव जिहाद के मामले को लेकर जिले के प्रभारी एसपी सह सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि मोहम्मद आमिर नामक एक टीचर के यहां छात्रा ट्यूशन पढ़ती थी। प्रेम प्रसंग में दोनों फरार हो गए हैं। छात्रा के परिजनों द्वारा शिकायत की गई थी, जिस आधार पर फुलवरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और दोनों की बरामदगी के लिए पुलिस कोशिश कर रही है। जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा।