Thursday, January 23, 2025

भजनपुरा इलाके में मंदिर हटाए जाने का लोगों ने किया विरोध!

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

Table of Contents

भजनपुरा इलाके में मंदिर हटाए जाने का लोगों ने किया विरोध!

उत्तर पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद रोड पर मंदिर हटाए जाने की सूचना फैलते ही हिंदू  संगठनों से जुड़े लोगों का जमावड़ा लगना शुरु हो गया. लोगों की भाड़ी को देखते हुए PWD ने कार्रवाई को स्थगित कर दिया है.
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में मंदिर हटाए जाने का स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे है. बुधवार तड़के लोगों को जब पता चला कि मंदिर को हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी. तभी भारी संख्या में हिंदू संगठनों से जुड़े लोग वहां पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि बुधवार सुबह मंदिर को हटाए जाने की कारवाई होनी थी. लेकिन लोगों की भाड़ी को देखते हुए कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया है.
पीडब्ल्यूडी की तरफ से नोटिस जारी: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद रोड के भजनपुरा में बनी मंदिर को लेकर पीडब्ल्यूडी की तरफ से नोटिस जारी किया गया था. पीडब्ल्यूडी ने बताया था कि मंदिर को सड़क की जमीन पर अवैध तरीके से बनाया गया है. पीडब्ल्यूडी ने मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों से नोटिस जारी कर मंदिर के सामानों को हटाने के लिए कहा था, जिसके बाद उनके द्वारा मंदिर तोड़ने की कार्रवाई की जाती. इसी नोटिस की समय सीमा समाप्त होने के बाद मंगलवार रात मंदिर पर कार्रवाई की खबर फैल गई. देखते ही देखते देर रात से ही लोग मंदिर के पास जुटने लगे और बुधवार तड़के तक भारी भीड़ वहां जमा हो गई.
आस्था का प्रतिकवर्षों पुरानी मंदिर: स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मंदिर वर्षों पुरानी है और इससे उनकी आस्था जुड़ी हुई है. ऐसे में वह किसी हाल में मंदिर को तोड़ने नहीं देंगे. गौरतलब है कि वजीराबाद रोड पर मेट्रो लाइन का निर्माण हो रहा है, जिसकी वजह से सड़क का चौड़ीकरण किया गया है. पीडब्ल्यूडी का कहना है कि सड़क के चौड़ीकरण की वजह से मंदिर यातायात संचालन में रुकावट पैदा कर रहा है. जिससे सड़क पर जाम की स्तिथि बनी रहती है.
- Advertisement -
Ads
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads