भजनपुरा में एक मंदिर को हटाने से पहले एडिशनल DCP ने भी भगवान के सामने जोड़े हाथ की पूजा अर्चना, फिर चला बुलडोजर!

0
951

AIN NEWS 1: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक मंदिर को गिराने से पहले एडिशनल डीसीपी सुबोध गोस्वामी ने वहा पर खुद पूजा-अर्चना और आरती भी की. फिर भगवान की मूर्तियों को वहा से सम्मान के साथ हटाया गया. उसके बाद इस मंदिर को तोड़ने की कार्रवाई को शुरू किया गया . जान ले उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक हनुमान मंदिर और मजार को वहा से हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने रविवार सुबह को अपना अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया. इस दौरान वहा पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस के कई जवान तैनात रहे. साथ ही केंद्रीय बलों की भी मौजूदगी वहा पर बड़ी संख्या में रही. इसके अलावा ड्रोन कैमरे से इस पूरे इलाके की निगरानी भी की गई.

बता दें, इस इलाके में पीडब्ल्यूडी का एक डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है. इसके ऊपर मेट्रो रूट और नीचे सड़क भी बन रही है. लेकिन बीच सड़क पर एक मजार और सड़क के किनारे पर एक हनुमान मंदिर होने की वजह से लगातार यहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही थी.

जिसे हटाने के लिए काफी समय से मांग की जा रही थी.सीलमपुर एसडीएम शरत कुमार ने बताया कि यह एक PWD की सड़क है और संबंधित व्यक्तियों को यहां से खुद ही अवैध निर्माण हटाने के लिए नोटिस भी दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे अभी तक नहीं हटाया, इसलिए ही इसे आज यहां से हटा दिया गया.

लेकीन अब इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने राज्य के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भी घेर लिया है. आम आदमी पार्टी (AAP) नेता आतिशी ने इस मामले में एक खत लिखा है, LG साहब, मैंने कुछ दिनों पहले ही आपसे पत्र लिख कर अनुरोध किया था कि दिल्ली में मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों को तोड़ने का जो भी आपका निर्णय, वो आप वापस ले लें. परंतु आज फिर से आपके ही आदेश पर भजनपुरा में एक मंदिर को तोड़ दिया गया है. मेरा आपसे पुनः निवेदन है कि दिल्ली में मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों को ना तोड़ा जाए. इन से लोगों की आस्था जुड़ी है. ”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here