राज नगर एक्सटेंशन पुलिस चौकी के बराबर हो रहे नगर निगम सरकारी जमीन पर हो रहा था अवैध कब्जा भाजपा नेता अनुज शर्मा के हस्तक्षेप से हुआ कब जा खाली और नगर निगम में जमीन अपने कब्जे में ली हमने जब बात की तो अनुज शर्मा ने बताया कुछ लोग संस्था के नाम पर कब्जा करने की फिराक में रहते हैं संस्था का नाम उन्नति सोशल डेवलपमेंट सोसायटी राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद के नाम से है इन लोगों ने पहले गुलमोहर के बराबर में कब्जा करने की कोशिश की थी जिससे कि वहां के लोगों ने उसका विरोध किया तो इन्हें वहां से भागना पड़ा फिर इन लोगों ने जमीन तलाश की तो यहां जमीन खाली पड़ी हुई थी तो उन्होंने बच्चों को नाम के पढ़ाने को लेकर यहां पर अवैध कब्जा करना शुरू कर दिया हमने उन्हें समझाया कि आप अच्छा काम कर रहे हो तो आप अच्छी जगह में करो लेकिन उनकी मंशा जमीन कब जाने की थी ना कि अच्छा काम करने की उन लोगों ने हमारी मेयर साहब को बदनाम करने की भी कोशिश की उन्होंने कहा कि हमने मेयर साहब से भी बात कर ली है जो कि हमको पता था ऐसा कुछ है ही नहीं क्योंकि मेयर साहब खुद इन मामलों में सख्त हैं हमने कहा मेयर साहब को इस बारे में पता होगा तो सबसे पहले f.i.r. मेयर साहब ही कर आएंगे उसके बाद हमने अपर नगर आयुक्त को बोला तो अपन अगर ने तुरंत ही बुलडोजर भेज कर जो टीन शेड डाल रखी थी उसको ध्वस्त कराया लेकिन भू माफियाओं के इतने हौसले बुलंद थे अपर नगर आयुक्त के बोलने के और टीन शेड तोड़ने बाद भी भू माफियाओं ने दोबारा टीन शेड डालकर कब्जा शुरू कर दिया और इंटरलॉकिंग टाइल से फर्श भी डाल दिया और उस पर एक फंक्शन भी कर डाला फिर हमने डीएम साहब को बोला पत्र लिखा के मुख्य सचिव जी को नगर निगम से इसका टेंडर करा कर उसका चारदीवारी का काम चल रहा हमको जानकारी मिली किन लोगों को यही काम है फिर हमने नगर निगम से कहा है जल्द से जल्द इन भू माफिया के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराएं नगर निगम इसकी तैयारी कर रहा है अनुज शर्मा ने कहा भाजपा सरकार और माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है उसमें कोई भी भूमाफिया पनपने नहीं पाएगा ऐसे भू माफिया के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जो अच्छे कामों को ही बदनाम करते हैं