AIN NEWS 1: बता दें साठ फीट रोड पर सफदर अली के बेटे सैयद कमर अब्बास और फजल अब्बास के जब घर पर बुलडोजर चलाए जाने की जानकारी मिली उसके बाद वहां भाजपा पार्षद मिथिलेश सिंह और नगर निगम में कार्यकारिणी उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह भी मौके पर पहुंचे थे। वहां पर इन दोनों भाजपा नेताओं ने सफदर अली का दामन उस समय बिलकुल साफ बताया। इनका उस समय उनका कहना था कि सफदर पर तो किसी भी तरह की कोई भी अपराधिक गतिविधि में संलिप्तता के अभी तक आरोपों की एक बार जांच कराई जानी चाहिए। हालांकि शाम को ही कार्यकारिणी उपाध्यक्ष अखिलेश और पार्षद मिथिलेश ने अपने बयान पर सफाई भी दी कि उन्होंने तो अपराधियों के खिलाफ हुई इस प्रकार की कार्रवाई का पूरा स्वागत किया है। वह कभी भी किसी भी माफिया और अपराधी के साथ खड़े हो ही नहीं सकते।