Friday, November 22, 2024

भारतीय टीम ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, टॉप ऑर्डर रहा पूरी तरह फ्लॉप

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया पर शिकंजा कस दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाने के बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर पांच विकेट पर 151 रन कर दिया. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहा. इस दौरान टीम इंडिया ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. मैच की पहली पारी में टॉप ऑर्डर ने कुछ ऐसा किया है जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है.

टॉप आर्डर ने बनाया खराब रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी की शरुआत में 71 रन के  स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे . रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली पूरी तरह फ्लॉप रहे. भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब टॉप-4 के सभी बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा पार किया लेकिन 20 रन का आंकड़ा कोई भी पार नहीं कर सका. रोहित शर्मा ने 26 गेंदों पर 15, शुभमन गिल ने 15 गेंदों पर 13, चेतेश्वर पुजारा ने 25 गेंदों पर 14 और विराट कोहली ने 31 गेंदों पर 14 रन बनाए.

भारतीय टीम को मिली खराब शरुआत

टीम इंडिया के कप्तान हिट मैन रोहित शर्मा दो चौकों की मदत से 15 रन बनाए थे कि  कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया.आईपीएल में जबरदस्त फॉर्म दिखाने वाले शुभमन गिल को स्कॉट बोलैंड ने बोल्ड किया. बोलैंड की अंदर आती गेंद पर गिल ने अपना बल्ला हवा में उठा लिया लेकिन गेंद उनके स्टंप्स में घुस गई. गिल ने दो चौकों की मदद से 13 रन बनाए. वहीं, चेतश्वर पुजारा भी शुभमन गिल की तरह कैमरन ग्रीन की अंदर आती गेंद को छोड़ने के प्रयास में पूरी तरह से चूककर बोल्ड हुए. इसके बाद मिशेल स्टार्क ने उछाल लेती गेंद पर रन मशीन विराट कोहली को स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच कराके भारत को चौथा झटका दिया

रहाणे से फैंस को काफी उम्मीद

भारतीय टीम की अब सारी उम्मीदे अजिक्य रहाणे पर टिकी है रहाणे 29 रन बनाकर नाबाद है. दिन का खेल समाप्त होते भरत पांच रन बनाकर रहाणे का साथ निभा रहे थे. टीम इंडिया को अभी भी फॉलोआन से बचने के लिए अभी 119 रन की जरुरत है.

- Advertisement -
Ads
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads