भारतीय रेलवे:अनाउंसमेंट किए बिना ही निकाल दी ट्रेन,यात्र‍ी करते रहे इंतज़ार… ट्रेन दूसरे प्लेटफार्म से चली भी गई,अफरा-तफरी मची!

0
683

AIN NEWS 1 कलबुर्गी: भारतीय रेलवे आज कल क‍िसी न कि‍सी घटना को लेकर ही चर्चा में बना रहता है. रव‍िवार को भी एक इसी प्रकार का मामला कर्नाटक (Karnataka) के कलबुर्गी रेलवे स्‍टेशन (Kalaburagi Railway Station) पर देखने को मिला. मध्‍य रेलवे के सोलापुर रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आने वाले कलबुर्गी स्‍टेशन पर रव‍िवार की सुबह 6.32 बजे 17319 हुबली-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन का आगमन प्‍लेटफार्म नंबर 1 पर ही होना था. लेक‍िन ऐन वक्‍त पर ही इसके प्‍लेटफार्म में बदलाव कर द‍ि‍या गया और ट्रेन को वहा दूसरे प्‍लेटफार्म से रवाना भी कर द‍िया गया. लेक‍िन इस सब में हैरान करने वाली बात यह है क‍ि इस ट्रेन की रवानगी दूसरे प्‍लेटफार्म (Railway Platform) से करने की सूचना भी रेलवे ने अपनी अनाउंसमेंट में की ही नहीं.

जबकि रेलवे की इस बड़ी भूल का खाम‍ियाजा उन सभी यात्र‍ियों को अपनी ट्रेन छूट जाने से उठाना पड़ा जोक‍ि काफी समय से इसके आने का इंतजार वहां प्‍लेटफार्म नंबर 1 पर बैठे हुए कर रहे थे.टीआईओ के मुताब‍िक रव‍िवार को 6.32 बजे 17319 हुबली-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन का आगमन होना था. सभी यात्री इस ट्रेन के आने का इंतजार प्‍लेटफार्म नंबर 1 पर ही कर रहे थे. लेक‍िन सबसे ज्यादा हैरान और परेशान करने वाली बात यह है क‍ि यह ट्रेन के आने से पहले ही प्‍लेटफार्म पर बैठे यात्र‍ियों की फ‍िर भी यह ट्रेन छूट गई. रेलवे की बड़ी भूल की वजह से यात्री ट्रेन का इंतजार करते ही रह गए और ट्रेन आकार चली भी गई.दरअसल, उनको यह नहीं पता था कि उक्त ट्रेन पहले ही वहां दूसरे प्लेटफार्म से गुजर चुकी है. लेक‍िन अब रेलवे के अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि वे शेड्यूल में बदलाव के संबंध में घोषणा करना ही ‘भूल गए’ थे. उदय बलिगर, रहमान पटेल और कई अन्य यात्रियों को सिकंदराबाद इस ट्रेन से जाना था और उनकी वहां के लिए टिकट भी बुक थी. ट्रेन पकड़ने के ल‍िए वो सुबह 5.45 बजे से प्लेटफॉर्म 1 पर ट्रेन ही संख्या 17319 हुबली-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (Hubballi-Secunderabad Express) का इंतजार कर रहे थे, जहां से यह ट्रेन नियमित रूप से ही गुजरती है.उन्‍होंने कहा क‍ि हम डिस्प्ले भी देख रहे थे, जहां ट्रेन के आगमन की घोषणा सुबह को 6.32 बजे की गई थी. लेकिन प्लेटफॉर्म नंबर के बारे में कोई उन्हे कोई जानकारी नहीं थी. फिर प्लेटफॉर्म नंबर दिखाए बिना ही इसे सुबह 6.42 बजे रवाना भी कर दिया गया. सुबह 6.45 बजे ट्रेन का नाम इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड (Electronic Display Board) से हटा भी दिया गया. जब हमने वहा पर कर्मचारियों से पूछा, तो उन्होंने कहा कि यह ट्रेन तो पहले ही दूसरे प्लेटफॉर्म से गुजर चुकी है.मध्य रेलवे के सूत्रों के अनुसार, उक्त ट्रेन कलबुर्गी स्टेशन पर सुबह 6.35 बजे पहुंची थी और 6.44 बजे यह प्रस्थान कर गई. जैसे ही सैकड़ों यात्री उनके कार्यालय पर पहुंचे, स्टेशन प्रबंधक पीए नरगुंडाकर ने कहा कि हमारे कर्मचारी इसकी घोषणा करना ‘भूल गए’ और आश्वासन दिया कि वह इस मामले को खुद से देखेंगे. उन्होंने माफी मांगी और यात्रियों को दूसरी ट्रेन संख्या- 12701 हुसैन सागर एक्सप्रेस (Hussain Sagar Express) से भेजने की पूरी व्यवस्था की. यात्रियों ने कहा क‍ि हमें तो सिकंदराबाद पहुंचना था लेकिन दोपहर तक हैदराबाद डेक्कन पहुंच गए.उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हालांकि उन्होंने अपने टिकट र‍िजर्वेशन पहले से ही करवाई हुई थी, बावजूद इसके उनको टीटीई के रहम और हुसैन सागर एक्सप्रेस के यात्रियों की दया पर ही खड़े होकर अपनी यात्रा करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि उन्हें हैदराबाद डेक्कन (Hyderabad Deccan) से सिकंदराबाद (Secunderabad) के लिए बसें भी लेनी पड़ीं, क्योंकि दोनों शहर में 8 किमी की दूरी पर स्थित हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here