भारतीय रेलवे: अगर ट्रेन में लेते हैं चाय की चुस्की? तो देखे यह विडियो ,कभी नहीं पिएंगे एक भी घूट!

0
1841

AIN NEWS 1 भारतीय रेलवे: आप रेलवे में यात्रा के दौरान क्या चाय के शौक़ीन हैं? क्या आपको भी कभी कभी ट्रेन की जर्नी में चाय की चुस्की लेना काफ़ी पसंद है? वैसे तो ऐसे कई लोग हैं जो ट्रेन के सफर के दौरान ही कई बार चाय की चुस्की लेते हैं. अगर आप भी उनमें से ही एक हैं, तो इस वीडियो को आप जरूर देखें. इस वीडियो को देखने के बाद से आप शायद ट्रेन में मिलने वाली चाय खरीदना ही बंद कर देंगे. दरअसल, जिस चाय को आप ट्रेन में बेहद चाव से चुस्की लेकर पीते हैं, उसे बेहद ही घिनौने तरीके से बनाया जाता है.सोशल मीडिया पर एक रेलवे स्टेशन का वीडियो काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है. इसमें ट्रेन के आने से पहले ही केतली में चाय भरते दिखाया गया. जिस तरीके से केतली में यह चाय भरी जा रही है वो बेहद ही घिनौना तारिका है. यहाँ ना तो किसी तरह से हाइजीन का ख्याल रखा गया ना ही किसी तरह का मास्क ही इनके द्वारा पहना गया. बेहद गंदे तरीके से ये एक पेंट की बाल्टी में चाय भरकर केतली में डालते हुए साफ़ देखा गया. जिसने भी ये वीडियो देखा तो, उसने आगे से स्टेशन पर चाय पीने से ही तौबा ही कर ली.

हो जाए चाय के शौकीनों खबरदार

ट्रेन से हर दिन लाखों यात्री अपनी यात्रा करते हैं. कई लोगों को ट्रेन में मिलने वाली चाय भी काफी पसंद होती है. कुछ यात्री तो अपने सफर में कई बार इस प्रकार से चाय की चुस्की लेते हैं. कुछ ट्रेन में तो जहां रेलवे की तरफ से ही चाय की सुविधा होती है, वहीं कई पैसेंजर ट्रेन्स में कई लोग चाय बेचने के लिए भी चढ़ जाते हैं. ऐसे ही केतली में चाय बेचने वालों का एक यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है. इसे एक रेलवे स्टेशन पर ही कैद किया गया.

देख सकते हैं पेंट की बाल्टी में चाय

जिस चाय को ट्रेन में आपको इस खास केतली से निकालकर सर्व किया जाता है, दरअसल, उसे जब उस केतली में भरा जाता है, तब बेहद ही अनहाइजेनिक तरीका इनके द्वारा अपनाया जाता है. इस चाय को ये एक प्लास्टिक की बाल्टी, वीडियो में पेंट की बाल्टी के जरिये ही इसे केतली में डाला जाता है. आप जानते हैं गर्म चीज को जब प्लास्टिक में भरा जाता है तो कई तरह के हानिकारक केमिकल्स उसमें मिल जाते हैं. इन्हीं केमिकल्स वाली चाय को ये केतली में भरकर ट्रेन में बेच रहे हैं . इसे पीना आपकी हेल्थ के लिए कितने खतरनाक हो सकता है. आगे से ट्रेन की चाय पीने से पहले आप भी ज़रूर सावधान हो जाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here