AIN NEWS 1 नई दिल्‍ली: बता दें भारतीय रेलवे ने अब जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी एक खास सर्विस की शुरुआत की है. अगर आप भी कभी जनरल बोगी में सफर करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है. जो लोग भी ट्रेन में लंबी दूरी के लिए सफर करते हैं उनका सफर अब और भी आरामदायक हो जाएगा. दरअसल, लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को खाने-पीने की चीजें प्राप्‍त करने में काफी ज्यादा दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है. इस पूरी समस्‍या को अब रेलवे द्वारा दूर किया जा रहा है.रेलवे ने सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को सभी स्‍टेशनों पर जनरल बोगी के पास में सस्ता भोजन, पीने का पानी और वेंडिंग ट्रॉलियों की पूरी तरह व्‍यवस्‍था करने का निर्देश दिया है. साथ ही स्‍टेशनों पर पेयजल बूथ बनाने और ट्रेन मैनेजमेंट को भी रास्ते में वाटरिंग स्टेशनों पर अनरिजर्व्‍ड कोचों के शौचालयों में पानी की पूरी व अच्छी व्‍यवस्‍था करने का भी आदेश जारी किया है. रेलवे बोर्ड के सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने बताया है कि जनरल कोचों तक आवश्‍यक सुविधाएं पहुंचाने के आदेश अब दे दिए गए हैं.

जान ले होती थी बड़ी दिक्‍कत

लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन के लिए जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को अक्सर खाने-पीने की चीजें प्राप्‍त करने में भी काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है. और ऐसा इसलिए होता है क्‍योंकि जनरल डिब्‍बों के ट्रेन के आगे-या पीछे होने की वजह से ये कोच सभी स्‍टेशन से या तो ज्‍यादा आगे निकल जाते हैं या फिर काफ़ी पीछे रहे जाते हैं. आमतौर पर ये सभी ऐसी जगह खड़े हो जाते हैं, जहां न तो पेयजल बूथ होता है और न ही खाने-पीने का कोई स्‍टाल वहा होता है.इसी वजह से सभी यात्रियों को दूर से खाना और पानी भागकर लाना पड़ता है. इसके अलावा भी जिन ट्रेनों में पेंट्रीकार है, उसकी सुविधा भी जनरल कोच के यात्रियों को अभी तक नहीं मिलती. चलती ट्रेन में जनरल डिब्बे में घुसने का कोई रास्ता नहीं होता, इसलिए पेंट्रीकार के वेंडर यात्रियों तक नहीं पहुंच पाते हैं. इसी समस्‍या को देखते हुए अब रेलवे ने जनरल कोच तक भी हर सुविधा पहुंचनाने का आदेश‍ दिया है.

क्या गाजियाबाद पुराने बस अड्डे से बंद होगा बसों को संचालन, तो कहा से चलेंगी बसें? 

 

क्या गाजियाबाद पुराने बस अड्डे से बंद होगा बसों को संचालन, तो कहा से चलेंगी बसें?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here