AIN NEWS 1: भारतीय रेलवे प्रयागराज जंक्शन पर अब यात्रियों को 20 रुपये वाला इकोनॉमी भोजन शुक्रवार से ही मिलना शुरू हो गया। यहां पर सभी प्लेटफार्म इसके दो-दो स्टॉल लगाए गए हैं। उत्तर मध्य रेलवे के ही प्रयागराज मंडल में जंक्शन के साथ ही कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला एवं अलीगढ़ के रेलवे स्टेशन पर भी अब यह सुविधा पूरी तरह से उपलब्ध हो गई है। दरअसल, दो दिन पहले ही उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के ही मथुरा जंक्शन समेत देश के कुल 51 बड़े रेलवे स्टेशनों पर इकोनॉमी भोजन मिलना शुरू कर दिया गया है । ओर इसी कड़ी में प्रयागराज जंक्शन भी शामिल हो गया है। शुक्रवार को प्रयागराज मंडल के ही डीआरएम हिमांशु बडोनी ने भी 20 रुपये में मिलने वाले इकोनॉमी भोजन के संबंध में एक ट्वीट किया। उन्होंने इस सस्ते भोजन के स्टॉलों के फोटो को भी शेयर किए। उन्होने यह भी कहा कि अब जल्द ही अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी इसी प्रकार से इकोनॉमी भोजन स्टॉल के इंतजाम हो जाएंगे। दरअसल, बीते दिनों एक बड़े पेपर ने देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर इकोनॉमी भोजन का दाम पांच रुपये तक बढ़ाए जाने की खबर प्रकाशित की थी। इससे पहले इस भोजन का दाम 15 रुपये था, जिसे अब बोर्ड के आदेश के बाद ही 20 रुपये कर दिया गया है।
ओर इस सब के बारे में रेलवे बोर्ड की ओर से पिछले माह 27 जून को जारी किए गए एक पत्र में ट्रेनों के जनरल कोचों के पास भी हर प्लेटफॉर्म पर किफायती भोजन और किफायती पैकेज्ड पेयजल का प्रावधान करने को कहा गया था। फिलहाल तो जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म पर खाना 20 रुपए के मूल्य पर यह मिलेगा। इसमें सात पूड़ियां (175 ग्राम), आलू की सूखी सब्जी (150 ग्राम) और उसके साथ अचार दिया जाएगा। जान ले 50 रुपए मूल्य पर उपलब्ध कराए जाने वाले 350 ग्राम के स्नैक्स मील के अंतर्गत राजमा-चावल, छोला-चावल, खिचड़ी/पोंगल, कुलचे/भटूरे-छोले, पाव भाजी, मसाला डोसा को भी शामिल किया गया है।