भारतीय रेलवे: अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर चला चेकिंग अभियान,पुलिसकर्मी-सरकारी कर्मी समेत 245 बिना टिकट धरे गए, 3. 48 लाख का जुर्माना भी वसूला!

0
671

AIN NEWS 1भारतीय रेलवे: जैसा कि आप सभी जानते है ट्रेनों में काफ़ी बड़ी संख्या में यात्री बिना टिकट ही यात्रा कर रहे हैं, जिससे रेलवे को रोजाना ही हजारों रुपये का घाटा भी उठाना पड़ रहा है। इसका पूरा खुलासा शुक्रवार को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर अलीगढ़ एवं टूंडला की टीमों के द्वारा ट्रेनों की संयुक्त रुप से चेकिंग के दौरान हुआ है। इस चेकिंग के दौरान ही बिना टिकट मिले कुल 245 यात्रियों से 3.48 लाख रुपये का कुल जुर्माना वसूला गया है। इनमें से कुछ पुलिस वाले व इसके अलावा भी अवैध रूप से ट्रेनों में सामान बेच रहे तीन अनाधिकृत वैंडर एवं छह अनियमित वैंडरों को उनकी अनियमित तरीके से सामान की बिक्री करने पर पकड़ लिया था। इनके खिलाफ भी लाइसेंस निलंबित करने के लिए डिवीजन को रिपोर्ट भी भेजी गई है। सीनियर डीसीएम द्वितीय हिमांशु शुक्ला, डिप्टी सीटीएम टूंडला अमित सुदर्शन, सीएमआई संजय शुक्ला, तपेश गोस्वामी, सीआईटी रामअवतार मीणा, रजनीश शर्मा की पूरी टीम ने आरपीएफ, जीआरपी के सहयोग से ही पूरे रेलवे स्टेशन एवं प्लेटफार्म पर यह सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान सुबह छह बजे से रात दस बजे तक लगातार ही कई ट्रेनों की चेकिंग की गई। इस दौरान ही पूरे प्लेटफार्म एवं अप-डाउन की सभी ट्रेनों में सघन रूप से चेकिंग की गई। ओर इस दौरान बिना टिकट यात्री ट्रेनों से उतरकर सरपट भाग छूटे।

कुछ को तो सक्रिय टीम एवं पुलिस बल ने भी दौड़कर दबोच लिया। इस मामले में सीएमआई संजय शुक्ला ने बताया कि दिल्ली से पलवल के मध्य में चलने वाली ट्रेन में सर्वाधिक 63 यात्री बिना टिकट पकड़े गए हैं। इस पूरे अभियान में ही कुछ पुलिस कर्मी एवं सरकारी विभागों में कार्यरत कुछ कर्मचारी भी बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। जिन्हें भी माफी मांगने एवं इनके द्वारा जुर्माना अदा करने के बाद हिदायत देकर इन्हे छोड़ दिया गया। इस पूरे चेकिंग अभियान के दौरान कुल 245 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया। जबकि वहा पर आरपीएफ एवं जीआरपी की मदद से तीन अवैध एवं छह अनियमित वैंडर भी वहा पर पकड़े गए हैं। इन अनियमित वैंडरों के खिलाफ इनका लाइसेंस निलंबन के लिए डिवीजन को विस्तृत रिपोर्ट भी भेज दी गई है। बिना टिकट यात्रियों से कुल 3.48 लाख रुपये बतौर जुर्माना वसूलने एवं हिदायत देने के बाद उन्हे छोड़ दिया गया। अब यह बिना टिकट यात्रियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान लगातार यू ही जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here