भारतीय रेलवे :आप सफ़र करने जा रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर! अगर आपका भी टिकट है RAC तो जान लें कि ट्रेन में सीट मिलेगी या नहीं?

ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप भी ट्रेन (Train Ticket) से सफर करने का प्लान बना रहे हैं और आपका टिकट भी RAC है तो जान लीजिए...

0
443

AIN NEWS 1 : ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप भी ट्रेन (Train Ticket) से सफर करने का प्लान बना रहे हैं और आपका टिकट भी RAC है तो जान लीजिए कि आखिर इस आरएसी (RAC Ticket) का क्या मतलब होता है? और किन किन लोगों के टिकट पर आरएसी लिखा होता है…

इसके अलावा आरएसी के टिकट में आपको ट्रेन में सीट मिलती है या नहीं….

RAC से जुड़े सभी सवालों के बारे में यहां पर जानिए-क्या होता है RAC?

RAC की फुल फॉर्म Reservation Against Cancellation होती है. इसका मतलब होता है कि किसी का टिकट कैंसिल होगा तब आपको पूरी सीट मिल सकेगी, लेकिन तब तक आपको सिर्फ बैठने के लिए ही सीट मिलेगी.

बता दें आरएसी की स्थिति में एक सीट पर 2 यात्री को बैठना होता है. RAC स्टटेस होने पर आपको सोने के लिए सीट बिलकुल नहीं मिलती है. अगर 2 लोगों को एक सीट मिलने पर अगर कोई भी एक व्यक्ति अपना रिजर्वेशन कैंसिल कराता है तो दूसरे यात्री को पूरी सीट मिल जाती है.

बता दें वेटिंग होने पर क्या करें यात्री?

आपको बता दें ऐसा सिर्फ RAC होने पर होता है. अगर आपके टिकट में स्टेटस में वेटिंग शो कर रहा है तब आप रिजर्वेशन के डिब्बे में बिलकुल नहीं बैठ सकते हैं. इस स्थिति में आपको ट्रेन से सफर करने के लिए जनरल डिब्बे में ही जाना होगा.

बता दें स्लीपर क्लास में RAC Seat कहां होती है?

आपको बता दें स्लीपर क्लास में सभी कोच में अब सिर्फ साइड लोअर सीट दी जाती है. इसकी 7 सीटें आरएसी के लिए रिजर्व की गई होती हैं. इन पर कुल 14 यात्री ही सफर कर सकते हैं. बता दें साइड लोअर की 2 सीटों पर 2 लोग बैठ सकते हैं और अगर किसी का रिजर्वेशन कैंसिल होता है तो आप उन दोनों सीटों को मिलाकर स्लीपर सीट बना सकते हैं.

थ्री-टियर एसी क्लास में RAC Seat

थ्री-टियर एसी क्लास की बात करें तो इसमें आरएससी सीट की संख्या 4 होती है, जिनपर 8 यात्री सफर कर सकते हैं.

टू-टियर एसी क्लास RAC Seat
टू-टियर एसी क्लास की बात करें तो इसमें 3 बर्थ आरएसी के लिए रिजर्व होती है, जिन पर 6 यात्री सफर कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here