AIN NEWS 1 भारतीय रेलवे : अच्छा अगर आपसे किसी के द्वारा पूछा जाए कि क्या एक ही ट्रेन के जरिए भारत के आधे हिस्से का सफर किया जा सकता है तो आप क्या कहेंगे या सोचेंगे कि ऐसा मुमकिन नहीं है? तो आज हम आपको बताते हैं के हां, ऐसा बिल्कुल ही संभव है देश में कुछ रेल ऐसी भी हैं जो लगभग 3000 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करती हैं और इनका पूरा सफर 70-80 घंटे में ही पूरा होता है. भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन में से एक है विवेक एक्सप्रेस लेकिन इसके बाद में नंबर आता है एक और ट्रेन का, जो कश्मीर से कन्याकुमारी के बीच में ही चलती है.भारत में रेलवे का एक बहुत विशाल नेटवर्क है और इससे जुड़े कई सारी रोचक जानकारियां भी हैं. और अगर आप ट्रेनों से नियमित सफर करते रहते हैं या इसके जरिए कोई लंबी और यादगार यात्रा का अनुभव भी लेना चाहते हैं तो आपको देश में लंबी दूरी का सफर तय करने वाली इन ट्रेनों के बारे में जानना ज़रूर चाहिए. आइये हम आपको यहां बताते हैं कि आखिर भारत में लंबी दूरी का सफर तय करने वाली दूसरे नंबर की ट्रेन आख़िर कौन-सी है.कश्मीर से कन्याकुमारी तक चलने वाली ट्रेनहिमसागर एक्सप्रेस (Himsagar Express) जम्मू-कश्मीर स्थित श्री माता वैष्णो देवी कटरा से कन्याकुमारी के बीच में चलती है. यह एक साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन है और वर्तमान में इसकी दूरी और समय के मामले में दूसरी सबसे लंबी चलने वाली ट्रेन है, सबसे पहले नंबर पर विवेक एक्सप्रेस है. यह एक ऐसी इकलौती ट्रेन है, जो देश के कुल 12 राज्यों से होकर गुजरती है. इसकी शुरूआत 1984 में ही हुई थी. उस समय यह देश की सबसे ज्यादा लंबी ट्रेन थी.12 राज्यों के 70 स्टेशनों पर इसका पड़ाव12 राज्यों से होकर गुजरने वाली हिमसागर एक्सप्रेस कुल 71 घंटे और 50 मिनट में अपना पूरा सफर तय करती है. इस दौरान कुल 70 स्टेशनों पर यहां रूकती भी है. इनमें दिल्ली, पंजाब, एमपी, महाराष्ट्र, तमिलनाडु समेत कई राज्यों के बड़े रेलवे जंक्शन भी शामिल हैं. इसिलए इस ट्रेन में सफर करके आप भारत के ज़्यादातर हिस्से को आसानी से देख सकते हैं. हिमसागर एक्सप्रेस को कश्मीर से कन्याकुमारी तक पहुंचने के लिए अपना 4 दिन का लंबा सफर तय करना पड़ता है.
जान ले ये है पूरा रूट
हिमसागर एक्सप्रेस साप्ताहिक मेल एक्सप्रेस ट्रेन है, जो श्री माता वैष्णो देवी से हर सोमवार को रात साढ़े 10 बजे चल देती है. कटरा से रवाना होने के बाद यह ट्रेन 70 स्टेशनों और 3787 किलोमीटर की दूरी को तय करते हुए चौथे दिन कन्याकुमारी तक पहुंचती है. इस दौरान 70 स्टेशनों पर यह ठहरती भी है. इसमें सबसे खास बात है कि हर स्टेशन पर हिमसागर मुश्किल से 2-5 मिनट तक ही रुकती है. सिर्फ नई दिल्ली में इसका समय 25 मिनट और हिम्मताना में इसका स्टॉपेज 20 मिनट का रहता है. कटरा से कन्याकुमारी तक चलने वाली हिमसागर एक्सप्रेस का गाड़ी नंबर 16318 है. इस मेल एक्सप्रेस ट्रेन में सेकंड और थर्ड एसी कोच व स्लीपर क्लास की सुविधा भी उपलब्ध है.
यह ट्रेन रोजाना 1000 किलोमीटर का सफर करती हैं
वहीं, कन्याकुमारी से कटरा के बीच हिमसागर एक्सप्रेस का गाड़ी नंबर 16317 है और यह ट्रेन हर सप्ताह को शुक्रवार मे चलती है. खास बात है कि कन्याकुमारी से कश्मीर वापसी पर इस गाड़ी के स्टॉपेज और ट्रैवल टाइम काफ़ी कम हो जाता है. यह ट्रेन 68 घंटे 20 मिनट में 65 स्टेशनों पर रुकती हुई अपना 3789 किलोमीटर का सफर तय करते हुए कटरा पहुंच जाती है.यह ट्रेन इस यात्रा के दौरान हर रोज औसतन 1000 किलोमीटर का अपना सफर तय करती है. इस दौरान यात्रियों को अलग-अलग राज्यों में कई भाषा, संस्कृति और खानपान का पूरा अनुभव मिलता है.