भारतीय रेलवे: ट्रेन में यात्रा करने वालो के लिए गुड न्यूज, गाजियाबाद में 4 स्थानों पर खुलेंगे नए जनसाधारण साधारण टिकट बुकिंग केंद्र!

0
348

AIN NEWS 1: भारतीय रेलवे ट्रेन से सफर करने वाले सभी लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। रेल यात्रियों को अब ट्रेन का कोई टिकट लेने के लिए रेलवे स्टेशन के बुकिंग केंद्र पर जाने की जरूरत ही नहीं होगी। गाजियाबाद शहर में ही कुल चार स्थानों पर जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवा केंद्र (जेटीबीएस) खोले जाएंगे रेलवे यात्री यहां से मात्र एक रुपया अतिरिक्त देकर ही यहां से अपना टिकट खरीद सकेंगे। जैसा कि आप जानते है गाजियापाद स्टेशन पर 200 ट्रेन रोजाना ही ठहरकर चलती हैं। सभी यात्रियों को स्टेशन पहुंचने के बाद ही टिकट खिड़की पर लंबी लाइन में लगना पड़ता है। ऐसे में उन्हे काफी ज्यादा परेशानी होती है। कई बार तो लंबी लाइन के चलते टिकट के चक्कर में ट्रेन तक छूट जाती है। इनको राहत देने के लिए रेलव अब गाज़ियाबाद में ही चार नए जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवा केंद्र खोलने जा रहा है। ये रेलवे स्टेशन से मुख्य शहर की ओर बजरिया में जेटीबीएस केन्द्र खुलेंगे।विभागीय अधिकारियों का भी कहना है कि यहां से पुराने शहर की ओर से आने वाले यात्री साधारण टिकट आसानी से ले सकेंगे। वहीं, दो केंद्र विजयनगर की ओर ही खुलेंगे। यहां से बड़ी संख्या में यात्री विजयनगर, प्रताप बिहार, इंदिरापुरम और नोएडा तक आते हैं। यह केंद्र विजयनगर की ओर मुख्य मार्ग पर भाई खोले जाएंगे।

ज्यादातर ऐप का प्रयोग न करने वालों को होगा इसका लाभ

विभाग के ‘अनुसार, रेलवे की ओर से सभी साधारण टिकट लेने के लिए ऐप की भी उचित व्यवस्था है। जो यात्री मोबाइल से ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करते रहते हैं, ऐसे लोगों के लिए टिकट लेने में कोई भी झंझट नहीं है। लेकीन बड़ी संख्या में ऐसे यात्री हैं। जो फोन से यह पूरी सुविधा नहीं लेते। ऐसे लोग इन केंद्र से जाकर आसानी से टिकट लेकर सीधे स्टेशन पर पहुंचे सकते हैं। इससे उन्हें काफी ज्यादा राहत मिलेगी।

जान ले काउंटरों की संख्या घटी

रेलवे स्टेशन पर मुख्य शहर की ओर पहले से 10 टिकट काउंटर थे। नई सुविधाओं के कारण अब यहां टिकट बुकिंग केंद्रों की संख्या कम कर दी गई है। रेलवे स्टेशन पर मुख्य शहर की ओर बने केंद्र पर अब केवल तीन साधारण टिकट काउंटर हैं। जेटीबीएस, यूटीएस ऐप और क्यूआर कोड के जरिए भी यात्री अपना टिकट ले सकते हैं। इन सुविधा के कारण भी अब टिकट काउंटरों पर टिकट लेने वालों की भीड़ काफ़ी कम रहने लगी है।

इसके साथ ही पहले से चल रहे केंद्र भी उपलब्ध रहेंगे

अभी तक जो भी पहले से ही जेटीबीएस केंद्र चल रहे हैं, वह रेलवे स्टेशन के बाहर निकलते ही बने हुए हैं। ये सभी नए केंद्र स्टेशन से थोड़ी दूरी पर खोले जाएंगे। पहले से चल रहे टिकट केंद्र भी यात्रियों की सेवा में पहले की तरह ही उपलब्ध रहेंगे।

रूप नारायण, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, गाजियाबाद स्टेशन, “यात्रियों की सुविधा में रेलवे लगातार काफ़ी बढ़ोतरी कर रहा है। टिकट के लिए अब मारमारी बिलकुल नहीं होगी। जेटीबीएस से यात्रियों को टिकट लेने के लिए एक लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी । ”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here