भारतीय रेलवे: दुखने लगा हाथ तो पुलिग चेन पर टांगा देसी घी का डिब्बा, 17 मिनट लेट हुई संपर्क क्रांति!

0
844

AIN NEWS 1: भारतीय रेलवे ट्रेन के कोच में भारी भीड़ थी और देसी घी के डिब्बे वाला एक भारी झोला था यात्री के हाथ में काफ़ी तेज दर्द हुआ था। उसे फर्श पर रखता तो घी लुढ़क भी सकता था, इस डर से उसने यह डिब्बा रेल की चेन से बांध दिया। घी के वजन से ही यह चेन पुलिंग हो गई। ट्रेन रुकी तो इसकी जांच में चेन पुलिंग करता हुआ देसी घी का डिब्बा मिला। यात्री ने इसके लिए लाख सफाई दी पर आरपीएफ ने उसे पकड़ कर पोस्ट को सौंप दिया। इस चेन पुलिंग से यह ट्रेन 17 मिनट लेट भी हुई। यह पूरा वाकया दरभंगा से नई दिल्ली जा रही 12565 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का बताया जा रहा है। इसके एस-6 कोच में ही सफर कर रहे भैंसकोट, पौड़ी गढ़वाल निवासी विश्व भूषण नयाल ने अपना घी का झोला अलार्म चेन पुलिंग सिस्टम में ही टांग दिया। एकाएक एसीपी सिस्टम का हॉर्न बजा और एक झटके के साथ ट्रेन भाऊपुर और मैथा स्टेशनों के बीच में ही खड़ी हो गई। गार्ड ने इस एसीपी ठीक किया। आरपीएफ स्कॉट के सिपाही चक्रधार मनोज त्रिपाठी, राजेंद्र और सुमित कुमार अपनी जांच करते हुए एस-6 मे पहुंचे तो चेन पर रस्सी से बंधा हुआ झोला देखा।पूछताछ में पता चला कि स्लीपर कोच में गढ़वाल के यात्री ने ही नामसझी की जिससे ट्रेन टाइमिंग बिगड़ गई।

बताया तो गया कि घी का झोला विश्वभूषण नयाल का ही है। स्कॉर्ट ने चेन पुलिंग के आरोप में उसे अपनी हिरासत में ले लिया। आरपीएफ स्कॉर्ट ने जब उसे पकड़ा तो बोला- भीड़ ज्यादा थी और हाथ में दर्द था इसलिए डिब्बा रखा झोला थामे रहने की जगह चेन पर टांगा दिया था। इस चक्कर में ट्रेन 3.33 से सुबह 3.50 बजे तक वही पर खड़ी रही। फिरोजाबाद में उसे आरपीएफ पोस्ट को सौंप भी दिया गया। आरपीएफ ने इसे अपनी इस तरह की आज तक की पहली घटना बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here