AIN NEWS 1: भारतीय रेलवे में सफर करते हुए अक्सर यात्रियों को कई शिकायत होती है जैसे ट्रेन बहुत लेट चलती है या बहुत पहले आप स्टेशन पहुंच गए . तो आपको बता दें कि भारतीय रेलवे सिर्फ आपको ट्रेनों में सफर ही नहीं कराती है बल्कि इनके अलावा कुछ स्टेशन पर कई सारे शानदार रूम भी मौजूद होते हैं जिसमें आप सभी आराम भी कर सकते हैं. और इन 5 स्टार जैसे रूम को बुक करने के लिए मात्र आपको ₹40 ही खर्च करने पड़ते हैं. 99% लोगों को आज भी इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है जिसकी वजह से रेलवे की इस सुविधा का लाभ अधिकतर लोग उठा ही नहीं पाते हैं.
जाने कैसे करें रूम बुक?
स्टेशन पर मौजूद रूम की बुकिंग के लिए आपको सबसे पहले एक कंफर्म टिकट की जरूरत होगी. और आप जिस भी ट्रेन में सफर कर रहे हैं, उस ट्रेन की ही कंफर्म टिकट का पीएनआर नंबर रेलवे स्टेशन पर मौजूद रूम की बुकिंग में काफ़ी मदद करेगा. इन रूम को बुक करने के लिए आप रेलवे की इस वेबसाइट पर जाएं।(https://www.rr.irctctourism.com/#/home) इस पर विजिट करना होगा आपकों. यहां आपको अपनी सुविधा के अनुसार एसी और नॉन एसी (AC And Non AC) दोनों तरह के ही रूम मिल जाएंगे. हालांकि यह सुविधा ज्यादातर ठंड के मौसम में ही यात्रियों को दी जाती है, क्योंकि इस ठंड के मौसम में ही कई ट्रेनें कोहरे के कारण लेट चलती रहती हैं.
जान ले कितना आएगा खर्च?
बता दें रेलवे स्टेशन के इन रूम की सुविधा लेने के लिए आपको मात्र ₹20 से ₹40 तक का ही खर्च करने होते हैं. जनरल टिकट वाले भी रेलवे की इस सुविधा का आसानी से लाभ उठा सकते हैं. हालांकि इसमें आपका सफर 500 किलोमीटर से अधिक दूरी का ही होना चाहिए. सुविधा का लाभ पहले आओ – पहले पाओ के हिसाब से ही तय किया जाता है. इसके साथ ही आप स्टेशन के इन रूम में बिना किसी रोक-टोक के पूरे 2 दिन यानी 48 घंटे तक रह आराम से सकते हैं. बता दें कि ज्यादातर बडे़ स्टेशनों पर ही आपको ये रिटायरिंग रूम मिलते हैं.