AIN NEWS 1 नई दिल्ली : भारतीय रेलवे के लिए वित्त वर्ष 2022-23 हर लिहाज से काफ़ी ज्यादा शानदार रहा है. भारतीय रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनवरी तक कुल एक लाख 91 हजार 128 करोड़ रुपए का अब तक राजस्व अर्जित किया. यह वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्राप्त राजस्व की तुलना में जनवरी तक लगभग 42,370 करोड़ रुपए अधिक है. माल ढुलाई से लेकर रेलवे के राजस्व में 2021-22 की तुलना में साल 2022-23 में 27.75 फीसदी का इजाफा हुआ है. वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 2.44 लाख करोड़ रुपये का राजस्व ही रेलवे ने हासिल किया. और अब रेलवे की आय में बढ़ोतरी होने से अब उम्मीद की जा रही है कि रेलवे जल्द ही सभी वरिष्ठ नागरिकों को किराए में दी जा रही छूट को अब वापस शुरू कर देगा. ज्ञात हो कोरोना काल में यह छूट बंद कर दी गई थी.बता दें कि कोविड महामारी के दौरान खराब वित्तीय हालत को देखते हुए रेलवे ने अपनी तीन कैटेगरी को छोड़कर सभी के किराए में रियायत देनी बंद कर दी थी, इनमें वरिष्ठ नागरिक भी शामिल थे. कोरोना महामारी से पहले 60 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों को किराए में 50 फीसदी छूट हासिल थी. सभी आम नागरिक तो वरिष्ठ नागरिकों का मिलने वाली छूट बहाली की मांग कर ही रहा है, वहीं अब एक संसदीय पैनल भी सीनियर सिटीजन को रेलवे टिकट पर छूट बहाल करने की अपनी सिफारिश कर चुका है.