मंत्री स्मृति ईरानी का भोपाल दौरे पर कांग्रेस ने किया विरोध !
आपको बता दे कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भोपाल के दौरे पर है और भोपाल के दौरे के दौरान कांग्रेस ने विरोध किया। कांग्रेसियों ने महंगाई को लेकर स्मृति ईरानी को गैस सिलेंडर के पोस्टर दिखाएं।
बता दें कि केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी वत्सल भारत पर क्षेत्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन करने भोपाल पहुंची. भोपाल में बढ़ती दिन पर दिन बढ़ती हुई महंगाई को लेकर स्मृति ईरानी को कांग्रेस के विरोध का भी सामना करना पड़ा. बता दें कि स्मृति ईरानी जैसे ही कार्यक्रम के लिए पहुंची, वहां पहले से पूरी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें गैस सिलेंडर के पोस्टर दिखाते हुए विरोध शुरू कर दिया. यह सभी कार्यकर्ता रविंद्र भवन की बाउंड्री के बाहर से ही पोस्टर दिखा रहे थे. कार्यकर्ता लगातार रसोई गैस के दाम बढ़ाए जाने से नाराज थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अनुसार, जब सिलेंडर 500 रुपए था तब स्मृति ईरानी कांग्रेस की सरकार का विरोध करती थीं. लेकिन आज सिलेंडर 1100 रुपए हैं और ये कुछ नहीं कह रही हैं, लेकिन उनका मुंह नहीं खुल रहा है। बता दें इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर सौंजन्य भेंट की।
भोपाल की जनता का कहना है कि क्योंकि केंद्र में बीजेपी की सरकार है. तभी मंत्री स्मृति ईरानी कुछ नही बोल रही है और तभी इतनी ज्यादा महंगाई कर रखी है।प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने तत्काल मौके से गिरफ्तार किया और पोस्टर भी छीन लिए है।