AIN NEWS 1: बता दें ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रींस एक सोसायटी में मंदिर के निर्माण को लेकर बिल्डर व सोसायटी के लोग हो गए आमने-सामने । लोग सोसायटी परिसर में ही मंदिर का निर्माण कराना चाहते हैं। इसको लेकर शनिवार को इस सोसायटी परिसर में पूजा-अर्चना की गई, लेकिन रखरखाव प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने आकर निर्माण कार्य को वहा बंद करा दिया। इससे सोसायटी के लोग आक्रोशित हो उठे।
और काफ़ी नारेबाजी करते हुए धरना देने बैठे लोग
सोसायटी के लोग नारेबाजी करते हुए मंदिर निर्माण स्थल पर ही धरना देकर बैठ गए। सोसायटी के लोगों ने बिल्डर पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वह पिछले छह साल से सोसायटी परिसर में मंदिर का निर्माण कराए जाने की मांग लगातार कर रहे हैं।
अब लोगों ने स्वयं मंदिर निर्माण कराने का लिया निर्णय
सोसायटी के विनोद कुमार ने बताया कि आसपास मंदिर न होने की वजह से सोसायटी के लोगों को ईकोविलेज दो स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए जाना पड़ता है। बिल्डर से मंदिर निर्माण की मांग कई बार की गई, लेकिन बिल्डर ने मना कर दिया। चंदा एकत्र कर सोसायटी के लोगों ने स्वयं मंदिर का निर्माण कार्य कराए जाने का निर्णय लिया। सोसायटी के विनय व आदेश ने बताया कि शनिवार सुबह को मंदिर निर्माण को लेकर ही पूजा अर्चना शुरू हुई तभी पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मंदिर का निर्माण कार्य कराने वालों के नाम पूछे जिसके बाद सोसायटी के लोग और भी भड़क गए और नारेबाजी शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने मंदिर का निर्माण कार्य रूकवा दिया है। वहीं, सोसायटी के लोग धरना देकर बैठ गए हैं।
यह विडियो दिल्ली के मुस्लिम बहुल ओखला इलाके का है । क्या किसी भी तरीके से किसी पुलिस वाले के साथ यह व्यवहार किसी भी पार्टी के नेताओं को शोभा देता है क्या यह संविधान का अपमान नहीं है। आप हमारे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें।#viral #video #viralpost #viralvideo #ainnews1 pic.twitter.com/W057Dl2Ahb
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) November 27, 2022
जान ले लोगों ने पुलिस चौकी का किया घेराव
पुलिस प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे सोसायटी के एओए अध्यक्ष विकास कुमार को अपने साथ चौकी ले आई। इससे सोसायटी के लोग और भी भड़क उठे। सोसायटी की महिला व पुरुषों ने चेरी काउंटी पुलिस चौकी पहुंचकर घेराव किया। खबर लिखे जाने तक सोसायटी के लोगों का प्रदर्शन जारी रहा।